निजी कंपनियों में काम करने वाले कर्मचारियों के वेतन का कुछ हिस्सा उनकी कंपनी कर्मचारी भविष्य निधि संगठन में निवेश करती है। यह पीएफ निधि होती है जो रिटायरमेंट के बाद कर्मचारियों को ब्याज के साथ मिलती है। इसके लिए कंपनी की ओर से और कर्मचारी की ओर से कुछ हिस्सा वेतन का काटकर इसमें जमा किया जाता है। लेकिन रिटायरमेंट के बाद कर्मचारियों को इस पैसे का प्राप्त करने के लिए तमाम तरह की औपचारिकताएं पूरी करनी होती है। जिसके बाद उनको पूरा पैसा दिया जाता है। उससे पहले भी उसके खाते में रकम जमा हो रही है या नहीं और अब तक कितना पैसा जमा हो गया है कुछ ऐसी जानकारी भी प्राप्त करना मुश्किल होता है। तो आपको यह खबर पढ़कर पता चलेगा कि आप कैसे बिना झंझट के अपना काम पीएफ आफिस में बिना जाए कर सकते हैं वो भी फोन की सहायता से।
बस एक मिस्ड कॉल और जानकारी सामने
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की ओर से यह सुविधा शुरू की गई है। इस सुविधा के माध्यम से कोई भी निजी कंपनी का कर्मचारी अपने खाते की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकता है। इसके लिए उसे न तो किसी पीएफ आफिस में जाना पड़ेगा और न ही किसी से बात करनी होगी। बस यूएएन पोर्टल पर पंजीकृत सदस्य को मिस्ड कॉल देना होगा और वो अपने खाते का बैलेंस जान सकते हैं। लेकिन उसके लिए अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से ही आपको मिस्ड कॉल देनी होगी। वह 011-22901406 नंबर पर कॉल कर सकते हैं। आपकी मिस्ड कॉल मिलने के बाद कुछ समय लगेगा लेकिन आपको एक ईपीएफओ की ओर से एक संदेश प्राप्त होगा जिसमें पूरी पीएफ का विवरण आपको मिल जाएगा। लेकिन एक बात का ध्यान रखें कि आपका बैंक खाता नंबर और पैन नंबर और आधार कार्ड का नंबर का यूएएन से लिंक होना जरूरी है।
और कैसे मिलती है सुविधा
जैसे ही आप पीएफ के नंबर पर मिस्ड कॉल देते हैं दो घंटी के बाद आपका फोन अपने आप कट जाएगा। इस सेवा के लिए किसी तरह का कोई शुल्क नहीं लिया जाता है और मिस्ड कॉल उठती भी नहीं है। जानकारी के मुताबिक अगर आप भी मिस्ड कॉल सेवा का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको पहले कुछ काम करने होंगे। आपको सबसे पहले पोर्टल पर यूएएन के साथ अपने मोबाइल नंबर को जुड़वाना होगा। जब आपका नंबर एक्टिवेट होगा तभी सुविधा मिल सकेगी। यूएएन का आपके बैंक खाते नंबर, आधार या फिर पैन नंबर से जुड़ा होना चाहिए वरना सेवा का लाभ नहीं मिल पाएगा।
क्या है यूएएन नंबर और क्या हैं सहूलियत
यूएएन नंबर यानी की ईपीएफओ यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (यूएएन) है जो आपको एक प्रकार से आपके खाते की जानकारी देता है। इस सेवा के माध्यम से इपीएफ का सदस्य अपना पीएफ खाता का बैलेंस देख सकता है। ये नंबर बिल्कुल वैसे ही होता है जैसे किसी बैंक के खाते का नंबर। आपको अपने मोबाइल को इससे जोड़ने के लिए इस वेबसाइट पर जाना होगा। लिए इस लिंक https://unifiedportal-mem. पर क्लिक कर सकते हैं। इसके साथ ही आप पीएफ हेल्पलाइन 011-41516166 पर भी कॉल सकते हैं।
GB Singh