तेईस बार की ग्रैंडस्लैम विजेता सेरेना विलियम्स ने मां बनने के बाद डब्ल्यूटीए टूर पर वापसी करते हुए इंडियन वेल्स टेनिस टूर्नामेंट के शुरुआती दौर में जरिना डियास पर 7-5, 6-3 से जीत दर्ज की.
इस गेंदबाज की बॉलिंग पर ICC ने दो साल में तीसरी बार लगाया बैन
गैर वरीयता प्राप्त सेरेना ने 2017 ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीतने के बाद ब्रेक लिया था और सितंबर में बेटी एलेक्सिस ओलंपिया को जन्म दिया.
पीटीआई के मुताबिक जब वह कोर्ट में उतरीं तो तालियों से उनका स्वागत हुआ, कम से कम आधा स्टेडियम खड़े होकर तालियां बजा रहा था. पिछले 17 वर्षों में इंडियन वेल्स में उनका यह तीसरा ही टूर्नामेंट है.
अब दूसरे दौर में सेरेना का सामना 29वीं वरीय किकी बर्टन्स से होगा और अगर वह इसमें जीत जाती हैं, तो उनका सामना तीसरे दौर में अपनी बड़ी बहन वीनस से हो सकता है.
आठवीं वरीय वीनस को पहले दौर में बाई मिली है और अब वह रोमानिया की सोराना सस्र्टी से भिड़ेंगी.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features