साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर एबी डिविलियर्स ने बड़ा दावा कर दिया है। पूर्व अफ्रीकी कप्तान ने कहा कि साउथ अफ्रीका वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में बड़ा उलटफेर करेगा। WTC के फाइनल में अफ्रीका का सामना ऑस्ट्रेलिया से है।
ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच 11 जून से WTC का फाइनल खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया लगातार दूसरी बार खिताब जीतने उतरेगी तो वहीं, साउथ अफ्रीका इतिहास रचने को देखेगा।
अफ्रीका करेगा उलटफेर
एबी डिविलियर्स ने फाइनल से पहले स्टार स्पोर्ट्स से कहा, लॉर्ड्स में होने वाला फाइनल साउथ अफ्रीकी क्रिकेट के लिए बहुत बड़ा पल है। पूरा देश हमारी टीम के साथ खड़ा होगा और उम्मीद है कि हम जीत की रेखा पार कर पाएंगे।
उन्होंने कहा, मैं इस चुनौती के लिए उत्साहित हूं। यह एक संतुलित टीम है और मुझे पूरा विश्वास है कि हम ऑस्ट्रेलिया को हरा सकते हैं। हम उलटफेर कर सकते हैं क्योंकि इस आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया प्रबल दावेदार मानी जा रही है।
कई खिलाड़ियों के लिए नई शुरुआत
एबी डिविलियर्स ने ऑस्ट्रेलिया को बहुत अनुभवी और कुशल टीम बताया और कहा कि साउथ अफ्रीका के लिए उन्हें हराना आसान नहीं होगा। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बारे में स्टार स्पोर्ट्स पर विशेष रूप से बात करते हुए, एबी डिविलियर्स ने कहा कि यह फाइनल कई खिलाड़ियों के लिए लॉर्ड्स में पहला मैच होगा और उम्मीद है कि वे जल्दी से इसमें ढल जाएंगे।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features