WWE किसी रोमांचक फिल्म से कम नहीं है. पुरी दुनिया में WWE को ख़ासा पसंद किया जाता है. इस रेसलिंग इवेंट को में काफी बड़ी मात्रा में पैसा दांव पर लगा होता है. रिंग में फाइट करने वाले व्रेस्टलेर्स किसी सुपरस्टार से कम नहीं है. इसी सिलसिले में आज हम आपको WWE के सुपरस्टार्स की साल 2016 की कुल कमाई बताने जा रहे है.
द अंडरटेकर
कमाई: 2.25 मिलियन डॉलर
ट्रिपल एच
कमाई: 2.8 मिलियन डॉलर
ब्रोक लेसनर
कमाई: 6.0 मिलियन डॉलर
जॉन सीना
कमाई: 9.5 मिलियन डॉलर
रोमन रेन्स
कमाई: 5.5 मिलियन डॉलर