NEW DELHI: WWE इवेंट ‘हेल इन अ सेल’ की हिस्ट्री में पहली बार दो महिला रेसलर्स के बीच सेल (जाली) के अंदर मुकाबला हुआ। ये फाइट चैम्पियन साशा बैंक और चार्लोट फ्लेयर के बीच रॉ वुमन्स टाइटल के लिए हुई।

इस दौरान फाइट में चार्लोट ने साशा को बुरी तरह पीटते हुए हरा दिया। फाइट की शुरुआत से ही चार्लोट अपनी अपोनेंट पर भारी पड़ती दिखीं। गेम शुरू होते ही उन्होंने साशा की पिटाई शुरू कर दी।
इसके बाद साशा ने सेल पर चढ़ते हुए बाहर निकलने की कोशिश की, लेकिन चार्लोट ने उन्हें खिंचकर टेबल पर गिरा दिया।
इस दौरान साशा को इतनी ज्यादा चोट आ गई कि उन्हें स्ट्रेचर पर बाहर ले जाना पड़ा। साशा को लगी चोट को देखते हुए चार्लोट से उनका टाइटल भी वापस ले लिया गया।
हालांकि इसके बाद भी साशा नहीं मानीं और वे फाइट पूरी करने के लिए वापस रिंग में आ गई। लेकिन साशा काफी कमजोर हो चुकी थीं और वे ये मुकाबला हार गईं।
इसके साथ ही चार्लोट फिर से वुमन्स चैम्पियन बन गईं और हेल इन अ सेल खत्म हो गया।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features