वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट (WWE) के सुपर स्टार जॉन सीना को कौन नहीं जानता। हाल ही में उन्होंने अपनी Ford GT कार को बेचा है। इसके लिए जॉन को 5 लाख डॉलर (3.2 करोड़ रुपए) मिले हैं। हालांकि कार बेचने को लेकर फोर्ड ने ही जॉन सीना के खिलाफ केस कर दिया।फिर से रिंगिंग बेल्स डायरेक्टर आया सामने, कहा- हमारे मॉडल जैसा है JioPhone
फोर्ड ने बताया कि इस कार को बेचकर जॉन सीना ने कंपनी के साथ किए गए करार का उल्लंघन किया है।
फोर्ड ने कहा, हालांकि जॉन सीना ने करार का उल्लंघन करते हुए बड़ी रकम में इसे बेच दिया। फोर्ड ने कहा कि जॉन के ऐसा करने से ब्रांड को क्षति पहुंची है। कंपनी ने कार बेचने से मिली पूरी रकम जॉन से मांगी है। वहीं, जॉन सीना का कहना है कि उन्होंने अपना बिल जमा कराना है जिसके लिए कार के अलावा प्रॉपर्टी भी बेचनी पड़ी।