Xiaomi के लैपटाॅप, टीवी व मोबाइलफोन खरीदें सस्ते में, केवल 17 मई तक बिग सेल #tosnews
टीवी व फोन पर 8000 रुपये तक की छूट, Xiaomi के कई प्रोडक्ट्स पर है 12 हजार रुपये का डिस्काउंट #tosnews
Xiaomi कंपनी ने एमआई फैन फेस्टीवल 2021 की घोषणा कर दी है। इस फेस्टिवल का असर Xiaomi के प्रोडक्ट्स और यूजर्स पर खास तौर पर देखने को मिलने वाला है। दरअसल Xiaomi के प्रोडक्ट्स पर 6 अप्रैल से भारी छूट दी जा रही है। इस छूट का फायदा Xiaomi यूजर्स 6 अप्रैल से 17 मई तक उठा सकते हैं। वहीं ये सेल Mi.comपर 8 अप्रैल से लागू होगी जो 13 अप्रैल तक ही रहेगी। #tosnews
इन प्रोडक्ट्स पर कंपनी दे रही बड़े डिस्काउंट #tosnews
शाॅओली इस सेल में मुख्य रूप से Mi 10i, Mi TV 4A 32 Horizon Edition, Redmi 9 Power और Mi 10T को सस्ता करने वाला है। इसके साथ ही Xiaomi सबी Mi होम स्टोर्स में फ्री सर्विस कैंप लगा रहा है। इस कैंप में आप किसी भी Mi स्टोर पर जा कर वारंटी खत्म होने के बाद भी कंपनी का कोई भी प्रोडक्ट बिना पैसे खर्च किए ठीक करा सकते हैं। #tosnews
कंपनी के पाॅपुलर प्रोडक्ट्स पर 12,000 रुपये तक का डिस्काउंट #tosnews
बता दें कि Xiaomi के मेन सेल आफर Mi 10i, Mi TV 4A 32 Horizon Edition व Redmi 9 Power पर हैं। इन्हें आप थर्ड पार्टी वेबसाइट से या फिर एमआई की आफीशियल वेबसाइट पर जा कर भी डिस्काउंट में खरीद सकते हैं। बता दें कि कंपनी अपने कई पाॅपुलर डिवाइस पर करीब12,000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। कंपनी के मुताबिक डिस्काउंट पर भी डिस्काउंट पाने के लिए एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ट या डेबिट कार्ड से पेमेंट करना होगा। #tosnews
नोटबुक पर तो 13,000 रुपये तक का डिस्काउंट #tosnews
बता दें कि सुबह 10 बजे के बाद से Mi Notebook 14 Horizon Edition और Mi 10T Pro को 13,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ में खरीद सकते हैं। वहीं Redmi Note 9 पर 8,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है। इसके साथ ही Xiaomi बाकी स्मार्ट होम प्रोडकट्स पर 4,499 रुपये की छूट दे रहा है। इसके साथ ही एमआई की आफीशियल वेबसाइट पर जा कर यूजर्स तीन प्रोडक्ट्स को एक साथ किसी एक प्रोडक्ट के दाम पर खरीद सकते हैं। #tosnews
फटाफट उठा लें डिस्काउंट का फायदा, कहीं मनचाहा प्रोडक्ट आउट आफ स्टाॅक न हो जाए #tosnews
Xiaomi की तरफ से ये सेल यूजर्स के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है। बता दें कि यूजर्स को उनके मतलब के कई डिवाइस इस सेल में काफी सस्ते में मिल रहे हैं। इसलिए कई सारे डिवाइस डिस्काउंट में फटाफट आउट आफ स्टाॅक हो सकते हैं। तो जल्द से जल्द अपने मनचाहे Xiaomi प्रोडक्ट को बड़े डिस्काउंट के साथ आर्डर करें। #tosnews