Xiaomi ने अपना 80W का वायरलेस चार्जर किया लॉन्च, जानिए इसकी कीमत और खासियत

दिग्गज टेक कंपनी Xiaomi ने अपना सबसे खास 80W का वायरलेस चार्जर चीन में लॉन्च कर दिया है। इस वायरलेस टेक्नोलॉजी वाले चार्जर को दुनिया की सबसे तेज चार्जर कहा जा रहा है। कंपनी का दावा है कि इस चार्जर के जरिए 4,000mAh की बैटरी वाले फोन को मात्र 19 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकता है। हालांकि, कंपनी की तरफ से इस नए चार्जर की भारत समेत अन्य देशों में लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।

Xiaomi का कहना है कि नया वायरलेस चार्जर बहुत तेज है। यह चार्जर 4,000mAh की बैटरी वाले फोन को 0 से 100 प्रतिशत केवल 19 मिनट में चार्ज कर देता है। जबकि, इस चार्जर से 0 से 50 प्रतिशत बैटरी चार्ज होने में मात्र 8 मिनट का समय लगता है। वहीं, इस चार्जर के चार्जिंग केस का डिजाइन गूगल पिक्सल के वायरलेस स्टैंड के जैसा है।

Xiaomi के वायरलेस चार्जर की कीमत

शाओमी ने वायरलेस चार्जर की कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। उम्मीद है कि कंपनी जल्द इस चार्जर की कीमत का खुलासा करेगी।

आपको बता दें कि शाओमी ने इससे पहले एमआई 10 अल्ट्रा स्मार्टफोन में 50वॉट वायरलेस चार्जिंग फीचर दिया था, जो कि इसकी 4,500mAh की बैटरी को केवल 40 मिनट में चार्ज कर देती है। इस स्मार्टफोन के अन्य फीचर्स की बात करें तो इस फोन में स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर, 16GB रैम और 512GB स्टोरेज दी गई है। इसके अलावा इस डिवाइस को एचडी डिस्प्ले का सपोर्ट मिला है।

Mi 10T से उठा पर्दा

शाओमी ने हाल ही में एमआई 10टी स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 35,999 रुपये है। फीचर्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच का डिस्प्ले, 650 nits ब्राइटनेस लेवल, सनलाइट मोड 2.0, 360 डिग्री लाइट मोड, 4097 ब्राइटनेस लेवल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। स्क्रीन रेजोल्यूशन 1,080×2,400 पिक्सल है और यह 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। पावर बैकअप के लिए इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।

यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 865 प्रोसेसर पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 64MP का प्राइमरी सेंसर, 13MP का अल्ट्रा वाइड एंगल और 5MP का मैक्रो सेंसर मौजूद है। जबकि फ्रंट कैमरा 20MP का है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com