स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने स्मार्टफोन Xiaomi mi 5 में हाल में नया अपडेट पेश कर दिया है, जिसमे Xiaomi mi 5 स्मार्टफोन में मीयूआई 8.2 के साथ एंड्रॉयड नॉगट अपडेट जारी कर दिया है. नए अपग्रेडेड ऑपरेटिंग सिस्टम में यूजर्स को नई रिंगटोन, नया सिस्टम साउंड, ऑटोमेटिक टास्क मैनेजमेंट आदि कई प्रकार के फीचर्स दिए गए है. अभी यह अपडेट सिर्फ चीन में ही पेश किया गया है.
स्पेसिफिकेशन की बात करे तो नैनो डुअल सिम सपोर्ट वाले इस मोबाइल में 428 पीपीआई डेनसिटी के साथ (1080×1920 पिक्सल) 5.15 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले, एड्रेनो 530 जीपीयू के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर,129 ग्राम वजन, 144.5×69.2×7.25 मिलीमीटर डाइमेंशन, 3000 mAh की बैटरी,वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एसी, ब्लूटूथ 4.2, ग्लोनास और एनएफसी कनेक्टिविटी फीचर्स, जैसे ख़ास फीचर है.
आईडिया कंपनी का महिलाओं को खास तोहफा बिना नंबर बताये कराएं रिचार्ज
कैमरे के रूप में फेस डिटेक्शन ऑटोफोकस, एलईडी फ्लैश और सोनी आईएमएक्स298 कैमरा सेंसर के साथ 16 MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है. साथ ही 4K वीडियो रिकॉर्डिग को सपोर्ट करने वाले इसके रियर कैमरे में 4एक्सिस ओआईएस (ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन) और सैफायर ग्लास, प्रोटेक्शन लेंस भी मौजूद है. स्मार्टफोन करता है. इसके सेल्फी कैमरा की बात करे तो इसमें 2 माइक्रोन पिक्सल के साथ 4 अल्ट्रापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है. दोनों ही कैमरे में एफ/2.0 अपर्चर है.