Xiaomi ने तमाम लीक्स के बाद आखिरकार RedmiBook Air 13 गेमिंग लैपटॉप चीन में लॉन्च कर दिया है। इस लैपटॉप में स्मूथ गेमिंग एक्सपीरियंस के लिए 10th जेनरेशन का इंटेल कोर आई5 प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही इस लैपटॉप को 16GB DDR3 रैम और 512GB एसएसडी का सपोर्ट मिला है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक रेडमीबुक एयर13 की भारत समेत अन्य देशों में लॉन्चिंग को लेकर आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है।
RedmiBook Air 13 की कीमत
Xiaomi का लेटेस्ट RedmiBook Air 13 लैपटॉप 8GB रैम + 512GB SSD और 16GB रैम + 512GB SSD वेरिएंट में मिलेगा, जिनकी कीमतें क्रमश: 4,699 चीनी युआन (करीब 50,600 रुपये) और 5,199 चीनी युआन (करीब 56,000 रुपये) है। इस लैपटॉप को केवल सिल्वर कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। वहीं, इस लैपटॉप की बिक्री 17 अगस्त 2020 से शुरू होगी।
RedmiBook Air 13 की स्पेसिफिकेशन
RedmiBook Air 13 में 13.3 इंच का एचडी डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 2,560×1,600 पिक्सल है। इस लैपटॉप में 10th जेनरेशन का Intel Core i5 प्रोसेसर समेत एकीकृत ग्राफिक्स चिपसेट का सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा इस लैपटॉप में बेहतर एयरफ्लो के लिए डुअल एग्जॉस्ट का इस्तेमाल किया गया है। वहीं, यह लैपटॉप लेटेस्ट Windows 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
RedmiBook Air 13 की बैटरी और कनेक्टिविटी
शाओमी ने रेडमीबुक एयर13 लैपटॉप में 41वॉट की बैटरी दी है, जो लगातार 8 घंटे तक काम करती है। इसके अलावा इस लैपटॉप में वाई-फाई 6, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, 3.5 हेडफोन जैक और दो यूएसबी पोर्ट टाइप-सी जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं। इस लैपटॉप का वजन 1.05 किलोग्राम है।
Mi NoteBook 14 सीरीज
आपको बता दें कि Xiaomi ने जून में Mi NoteBook 14 सीरीज लॉन्च की थी। इस सीरीज की शुरुआती कीमत 41,999 रुपए है। Mi NoteBook 14 का रेग्यूलर एडिशन 10th Gen Intel Core i5 प्रोसेसर के साथ आता है। ये दो तरह के ग्राफिक्स कार्ड Interl Iris UHD620 या NVIDIA MX250 GPU के साथ आता है। इसके अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें 14 इंच का डिस्प्ले दिया गया है जो बेहद ही पतले बेजल के साथ आता है। डिस्प्ले का रिजोल्यूशन 1920 x 1080 पिक्सल है। साथ ही, इसमें एंटी ग्लेयर कोटिंग दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें दो USB 3.1 Type-A पोर्ट्स, एक HDMI पोर्ट और 3.5mm कॉम्बो ऑडियो जैक दिया गया है। साथ ही, इसमें एक USB 2.0 पोर्ट दिया गया है।