Xiaomi Civi 5 Pro हुआ लॉन्च

Xiaomi ने चीन में Civi 5 Pro लॉन्च किया गया है। ये Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर से लैस है। इसमें 1.5K माइक्रो-कर्व्ड डिस्प्ले Leica ट्रिपल रियर कैमरा और 50MP सेल्फी कैमरा है। ये HyperOS 2.0 पर चलता है और 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। फोन की बैटरी 6000mAh की है जो 67W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करती है। आइए जानते हैं बाकी डिटेल।

 Xiaomi ने गुरुवार को चीन में Xiaomi 15S Pro के साथ Civi 5 Pro लॉन्च किया। ये लेटेस्ट Civi मॉडल Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर और 6,000mAh बैटरी के साथ 67W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इसमें 1.5K माइक्रो-कर्व्ड डिस्प्ले है, जिसमें 1.6mm यूनिफॉर्म, नैरो बेजल्स हैं और Leica-बैक्ड ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट है, जिसमें 50-मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर शामिल है। इसमें 50-मेगापिक्सल सेल्फी शूटर भी है। Civi 5 Pro का स्पेशल एडिशन कॉफी-कलर्ड वेरिएंट बैक पैनल में कॉफी ग्राउंड्स के साथ आता है।

Xiaomi Civi 5 Pro की कीमत और उपलब्धता

Xiaomi Civi 5 Pro की कीमत चीन में 12GB + 256GB वेरिएंट के लिए CNY 2,999 (लगभग 35,700 रुपये) से शुरू होती है। वहीं, इसके 12GB + 512GB वेरिएंट की कीमत CNY 3,299 (लगभग 39,300 रुपये) है, जबकि टॉप-ऑफ-द-लाइन 16GB + 512GB वेरिएंट CNY 3,599 (लगभग Rs. 42,800) में उपलब्ध है। इसे ब्लैक, चेरी ब्लॉसम पिंक, आइस्ड अमेरिकानो, नेबुला पर्पल और व्हाइट कलर ऑप्शन्स में पेश किया गया है। फोन फिलहाल आधिकारिक वेबसाइट के जरिए देश में बिक्री के लिए उपलब्ध है।

Xiaomi Civi 5 Pro के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

Xiaomi Civi 5 Pro में 6.55-इंच 1.5K (1,236×2,750 पिक्सल) स्क्रीन है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट, 3,200 निट्स पीक ब्राइटनेस, 2,160Hz PWM डिमिंग रेट, HDR10+ और Dolby Vision सपोर्ट है। माइक्रो-कर्व्ड OLED डिस्प्ले में 1.6mm यूनिफॉर्म, नैरो बेजल्स और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन है। फोन 4nm ऑक्टा-कोर Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर पर चलता है, जिसमें 16GB तक LPDDR5X रैम और 512GB तक UFS 4.0 स्टोरेज सपोर्ट है। ये Android 15-बेस्ड HyperOS 2.0 स्किन पर चलता है।

फोटोग्राफी के लिए Xiaomi Civi 5 Pro में Leica-बैक्ड ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट है। इसमें 50-मेगापिक्सल 1/1.55-इंच Light Fusion 800 प्राइमरी सेंसर है, जिसमें f/1.63 अपर्चर और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) सपोर्ट है। कैमरा यूनिट में 50-मेगापिक्सल टेलीफोटो शूटर और 12-मेगापिक्सल सेंसर के साथ अल्ट्रावाइड-एंगल लेंस भी है। हैंडसेट में 50-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है, जिसमें f/2.0 अपर्चर और ऑटो-फोकस सपोर्ट है।

Xiaomi Civi 5 Pro में 6,000mAh बैटरी है, जो 67W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करती है। स्मार्टफोन 5G, डुअल 4G VoLTE, Wi-Fi 7, Bluetooth 5.4, Beidou, Galileo, GLONASS, GPS, NavIC, NFC और USB Type-C कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है। इसमें IR सेंसर, Dolby Atmos सपोर्ट के साथ स्टीरियो स्पीकर्स और बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। हैंडसेट का मेजरमेंट ब्लैक, चेरी ब्लॉसम पिंक, नेबुला पर्पल और व्हाइट ऑप्शन्स के लिए 157.05×73.2×7.45mm है और वजन 184g है। वहीं, कॉफी-इंटीग्रेटेड Iced Americano वर्जन का प्रोफाइल 7.65mm है और वजन 181g है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com