Xiaomi ने गुरुवार को Mi TV 5X सीरीज की तीन शानदार TV को भारत में लॉन्च किया है। यह स्मार्ट टीवी 43 इंच, 50 इंच और 55 इंच स्क्रीन साइज में आएगी। इन सभी मॉडल में 4K रेजॉल्यूशन डिस्प्ले और एक ड्यूल साउंट डिस्टम का सपोर्ट मिलेगा। Mi TV 5x का 32 इंच मॉडल भारत में 31,999 रुपये में आएगा। जबकि 50 इंच वाले मॉडल की कीमत 41,999 रुपये होगी। जबकि 55 इंच स्क्रीन साइज वाली स्मार्ट टीवी 47,999 रुपये में आएगी। Mi TV 5X सीरीज की स्मार्टफोन को लॉन्च ऑफर के तहत HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड से खऱीदने पर 3,000 रुपये की इंस्टैंट छूट दी जा रही है। साथ ही टीवी को आसान EMI ऑप्शन पर खरीदा जा सकेगा।
स्पेसिफिकेशन्स
Mi TV 5X सीरीज की तीनों स्मार्ट टीवी के मॉडल में 4K रेजॉल्यूशन का सपोर्ट दिया गया है, जो 3840X2160 पिक्सल होगा। स्मार्ट टीवी में HDR10+ और Doly Vision का सपोर्ट दिया गया है। 43 इंच और 50 इंच स्मार्ट टीवी का स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 96 फीसदी होगा। जबकि 55 इंच स्मार्ट टीवी में 96.6 फीसदी स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो दिया गया है। Mi TV 5x एक 64-bit quad core A55 CPU पॉवर्ड स्मार्ट टीवी होगी। जिसमे Mali G52 MP2 का सपोर्ट मिलेगा। स्मार्ट टीवी में 2GB रैम और 16GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। स्मार्ट टीवी में हैंड्स फ्री गूगल असिस्टेंट सपोर्ट दिया गया है।
कनेक्टिविटी
कनेक्टिविटी के लिए स्मार्ट टीवी में 3x HDMI 2.1, 2x USB, Ethernet, 1x optical, 1x 3.5mm, AV input और H.265 दिया गया है। लेटेस्ट सीरीज को एक ड्यूल स्पीकर सेटअप के साथ पेश किया गया है। इसके अलावा Dolby Atmos और DTS-HD का सपोर्ट दिया गया है। 43 इंच वाली स्मार्ट टीवी में 30W स्टीरियो स्पीकर्स दिये गये हैं। जबकि 50 इंच और 55 इंच वाली स्मार्ट टीवी में 40W स्टीरियो स्पीकर दिया गया है। इसमें एक रिफ्रेस्ड वर्जन वाला PatchWall UI दिया गया है, जो smart recommendations, kids मोड और पैरेंटल लुक, यूनिवर्सल सर्च और 55 से ज्यादा लाइव चैनल और ऑल न्यू IMDb इटीग्रेशन का सपोर्ट दिया गया है।