स्मार्टफोन कंपनी ने बाजार में उतारा 70 इंच का स्मार्टटीवी, जानिए खासियत

      चीन की इलेक्ट्रानिक उत्पाद बनाने वाली कंपनी अब बहुत जल्द ही एक शानदार स्मार्ट टीवी बाजार में लाने वाली है। कंपनी की ओर से यह टीवी काफी खास बताई जा रही है। इसमें कई तरह के फीचर हैं जो इसको अन्य स्मार्ट टीवी से काफी अलग बनाती है। कंपनी ने अपना टीवी तो लोगों को दिखा दिया है लेकिन इसके लिए आर्डर 27 दिसंबर से लेने शुरू होंगे और फिर बिक्री के लिए उतारा जाएगा। आइए जानते हैं स्मार्ट टीवी की खास बात।

शाओमी लांच करेगा टीवी
शाओमी इलेक्ट्रिक सामान बनाने में काफी आगे है। उसके तमाम उत्पाद अब तक भारत में काफी पसंद किए गए हैं  और लोगों ने खूब खरीदा है। अब स्मार्ट टीवी शाओमी एमआई टीवी ईए70 2022 को बाजार में उतारा गया है। यह टीवी करीब 70 इंच की है और इसमें कई सारे खासियत है जो लोगों को घर में सिनेमा का मजा देगा।

टीवी की खास बात
स्मार्ट टीवी 70 इंच के डिस्प्ले के साथ बाजार में आएगी। 70 इंच में 4केपैन भी है। टीवी का रेज्योल्यूशन 3840 गुणा 2160 है। यह एस्पेक्ट रेशियो भी अच्छा है और 97 फीसद से अधिक बॉडी टू स्क्रीन रेशियो बताया जा रहा है। यह काफी अच्छी ब्राइटनेस के साथ है और यह स्पीकर्स भी काफी खूबी के साथ आएंगे। जो स्टीरियो पावर के साथ होंगे। टीवी क्वाडकोर कोर्टेक्स ए35 प्रोसेसर पर अच्छी तरह के काम करता है। इसमें डेढ़ जीबी रैम और 8जीबी की स्टोरेज क्षमता भी मिल रहा है। आपको होम स ेंटर और वायस सिस्टम भी मिलेगा। यह वायस सपोर्ट भी करेगा। 31 दिसंबर से आपको टीवी मिलना शुरू हो जाएगा अगर आप 27 दिसंबर को इसे बुक कराते हैं तो। यह अभी चीन में ही बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसकी कीमत 40 हजार रुपए से कम है। भारत में यह कब आएगा इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन जिस तरह से अन्य टीवी और उपकरण उतारे गए हैं वैसे ही इसे ही जल्द ही लाया जा सकता है।

GB Singh

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com