Xiaomi ने भारत में आज अपने दो लाइटवेट और अल्ट्रा-स्लिम लैपटॉप Mi NoteBook Ultra और Mi NoteBook Pro को लॉन्च कर दिया है। इसमें शानदार स्पीड, दमदार परफॉर्मेंस और मीडिया एक्सपीरिएंस मिलेगा। इसमें एयरोस्पेस ग्रेड सीरीज 6 एल्यूमिनियम बॉडी के साथ Mi TrueLife+ और TrueLife डिस्प्ले का सपोर्ट दिया गया है। लैपटॉप पूरे एक दिन की बैटरी लाइफ के साथ आएगा। इसमें Type-C फास्ट चार्जिंग, Thunderbolt 4 के साथ backlit की-बोर्ड का सपोर्ट दिया गया है। लैपटॉप लेटेस्ट जनरेशन Intel® Core™ प्रोसेसर सपोर्ट के साथ आएगा। साथ ही Intel® Iris® Xe ग्राफिक्स के साथ 16GB DDR4 रैम और 512GB SSD स्टोरेज का सपोर्ट दिया गया है।
Mi NoteBook Ultra
Mi NoteBook Ultra लैपटॉप का वजन 1.7 kg है। जबकि थिकनेस 17.9mm से कम है। यह स्लीक डिजाइन में आएगा। इसे सिंगल फिंगर दिखाकर ओपन किया जा सकेगा। साथ ही इमसें 140 डिग्री व्यूइंग एंगल दिया गया है। लैपटॉप में 720p HD कैमरा के साथ 2D array ड्यूल माइक्रोफोन सेटअप के साथ शानदार वीडियो और कॉल क्वॉलिटी का सपोर्ट मिलेगा। इमसें Mi TrueLife+ डिस्प्ले सपोर्ट दिया गया है। लैपटॉप में 15.6 इंच की स्क्रीन दी गई है। इसरा रेजॉल्यूशन 3200×2000 पिक्सल होगा। रिफ्रेस्ड रेट सपोर्ट 90Hz होगा। MI NoteBook Ultra लेटेस्ट 11th Gen TigerLake Intel® Core™ i7 और i5 H35 सीरीज प्रोसेसर सपोर्ट के साथ आएगा।
लैपटॉप में 70 WHr बैटरी दी गई है, जो 12 घंटो की बैटरी लाइफ के साथ आएगा। इसे 65W USB Type-C चार्जर का सपोर्ट दिया गया है। जिसकी मदद से लैपटॉप को जीरो से 50 फीसदी तक मात्र 45 मिनट में चार्ज किया जा सकेगा।
Mi NoteBook Pro
Mi NoteBook Pro काफी लाइटवेट होगा। इसकी थिकनेस 17.3mm होगी। जबकि वजन 1.4 kg होगा। लैपटॉप कॉम्पैक्ट साइज में आएगा। इसमें 125mm x 81.6mm का बड़ा ट्रैकपैड दिया गया है, जो जेस्चर कंट्रोल के साथ आएगा। लैपटॉप में फास्ट और सिक्योर लॉग-इन के लिए फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ पावर बटन का सपोर्ट दिया गया है। Mi NoteBook Pro का स्क्रीन साइज 14 इंच होगा। इसका रिजॉल्यूशन 2560×1600 पिक्सल होगा। स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 88 फीसदी होगा। यह TÜV लो ब्लू लाइट सर्टिफेशन के साथ आएगा।
लैपटॉप 11th जनरेशन Intel® Core™ i5 और i7 Tigerlake H35 प्रोसेसर सपोर्ट दिया गया है। साथ ही With Intel® Iris® Xᵉ ग्राफिक्स का सपोर्ट मिलेगा। लैपट 8GB/16GB of DDR4 रैम और 512GB of NVMe SSD स्टोरेज के साथ आएगा।
Mi NoteBook Ultra और Mi NoteBook Pro लैपटॉप Windows 10 Home सपोर्ट के साथ आएगा। जिसे फ्री में विडों 11 अपडेट मिलेगा। इसमें MS Office Home & Student Edition 2019 और Mi SmartShare प्री-इंस्टॉल रहेगा।
कीमत और उपलब्धता
Mi NoteBook Ultra:
- Intel® Core™ i5-11300H + 8GB RAM – 59,999 रुपये
- Intel® Core™ i5-11300H + 16GB RAM – 63,999 रुपये
- Intel® Core™ i7-11370H + 16GB RAM – 76,999 रुपये
Mi NoteBook Pro
- Intel® Core™ i5-11300H + 8GB RAM – 56,999 रुपये
- Intel® Core™ i5-11300H + 16GB RAM – INR 59,999 रुपये
- Intel® Core™ i7-11370H + 16GB RAM – INR 72,999 रुपये
उपलब्धता और ऑफर्स
- Mi NoteBook Ultra की बिक्री Mi.com, Mi Homes, Amazon.in और रिटेल स्टोर्स से होगी। लैपटॉप को 31 अगस्त 2021 से खरीदा जा सकेगा। HDFC कार्ड से खरीद पर 4500 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है।
- Mi NoteBook Pro लैपटॉप को भी Mi.com, Mi Homes, Amazon.in और रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा। इसकी बिक्री 31 अगस्त से होगी। HDFC कार्ड से खरीद पर 4500 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट दिया जा रहा है।