चीन की निर्माता कंपनी शाओमी ने अपना स्पीकर लाॅन्च कर दिया है. यह एक स्मार्ट स्पीकर है. इसमें आर्टिफिशल इंटेलिजेंस दिया गया है. इसे आप अपनी आवाज से भी कंट्रोल कर सकते हैं. यह वॉइस ऐक्टिवेटेड असिस्टेंट Mi AI स्पीकर मिनी है. शाओमी के इस नए मिनी स्पीकर की कीमत 1,800 रुपये रखी है. यह डिवाइस यूजर्स को 3.5 करोड़ किताबों और गानों को ऐक्सस करने की परमिशन भी देता है.
स्पीकर के फीचर्स
-यह डिवाइस इतना छोटा है कि ये आसानी से हथेली पर रखा जा सकता है.
-स्पीकर एक छोटे, फुल मेटल केसिंग में आता है.
-Mi AI स्पीकर में एक बिल्ट इन माइक्रोफोन दिया गया है.
-स्पीकर के टॉप पर एक पर नेविगेशन बटन लगा है. इसकी मदद से प्ले, पॉस , फॉरवर्ड और एक माइक्रोफोन को एक्टिव कर सकते हैं.
-डिवाइस को रिमाइंडर के तौर पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है.
-डिवाइस यूजर्स को 3.5 करोड़ किताबों और गानों का एक्सेस देता है.
-वॉयस कमांड पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस डिजिटल पर्सनल असिस्टेंट के तौर पर काम करेगा.
बता दें कि शाओमी LED TV से लेकर इलेक्ट्रिक स्कूटर्स तक के बाजार में एंट्री कर चुकी है. यह चीनी कंपनी ऐपल, ऐमजॉन और गूगल से मुकाबला कर रही है.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features