Xiaomi ने स्मार्टफोन के बाद वियरेबल्स की शिपमेंट में भी Apple को पीछे छोड़ बना नंबर-1 ब्रांड, जानें Samsung की रैकिंग

Xiaomi ने स्मार्टफोन के बाद वियरेबल्स की शिपमेंट में भी Apple को पीछे छोड़ दिया है। इस तरह Xiaomi की तरफ से एक साल में Apple को दोहरा झटका दिया गया है। साल 2021 की दूसरी तिमाही के आंकड़ों के मुताबिक Xiaomi ने वियरेबल्स की शिपमेंट में Apple को ओवरटेक कर दिया है। मार्केट रिसर्च फर्म Canalys की रिपोर्ट के मुताबिक इस दौरान Xiaomi का ग्लोबल मार्केट शेयर करीब 19.6 फीसदी रहा है। जबकि Apple का मार्केट शेयर 19.3 फीसदी रहा। इस तरह Xiaomi दुनिया की सबसे बड़ा वियरेबल्स शिपमेंट करने वाला ब्रांड बन गया है। रिपोर्ट के मुताबिक Xiaomi को टॉप पोजिशन में पहुंचाने में सबसे ज्यादा योगदान Mi Smart Band 6 का रहा है। मार्केट रिसर्च फर्म Canalys के रिसर्चर Cynthia Chen के मुताबिक Mi Band 6 को सही समय पर रिलीज किया, जिससे कंपनी साल 2021 की दूसरी तिमाही में 1.3 मिलियन स्मार्टवॉच का शिपमेंट कर सकी।

 

किसकी क्या रही रैंकिंग 

  1. Xiaomi – 19.6 फीसदी
  2. Apple – 19.3 फीसदी
  3. Huawei – 9.2 फीसदी
  4. Fitbit – 7.3 फीसदी
  5. Samsung – 6.1 फीसदी
  6. अन्य – 38.6 फीसदी

टॉप-5 वियरेबल्ड ब्रांड की बात करें, तो इसमें Xiaomi और Apple के बाद 9.2 फीसदी मार्केट शेयर के साथ तीसरे पायदान पर Huawei का नंबर आता है। जबकि Fitbit का चौथा स्थान है। इसका मार्केट शेयर 7.3 फीसदी है। वहीं Samsung 6.1 फीसदी के साथ पांचवे पायदान पर रहा है।

 

स्मार्टवॉच में Apple का दबदबा जारी

स्मार्टवॉच के मामले में Apple का दबदबा जारी है। Apple स्मार्टवॉच का साल 2021 के दूसरी तिमाही में मार्केट शेयर 31.1 फीसदी रहा। वहीं Huawei का मार्केट शेयर 9 फीसदी रहा। जबकि Garmin और Samsung का चौथा पायदान रहा है। वहीं इस लिस्ट में 5.7 फीसदी के साथ पांचवा स्थान रहा है।

  1. Apple – 31.1 फीसदी
  2. Huawei – 9.0 फीसदी
  3. Garmin – 7.5 फीसदी
  4. Samsung – 7.0 फीसदी
  5. Xiaomi – 5.7 फीसदी
  6. अन्य – 39.5 फीसदी
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com