Xiomi का Mi 11 Ultra भारत में 23 अप्रैल को, 36 मिनट में होता है चार्ज

Xiomi का Mi 11 Ultra भारत में 23 अप्रैल को होगा रिलीज, 36 मिनट में होता है चार्ज #tosnews

Xiaomi ने भारत में अपने नए स्मार्टफोन के लाॅन्च की तैयारी कर ली है। Xiaomi के इस नए स्मार्टफोन का नाम है Mi 11 Ultra. बता दें कि ये फोन ग्लोबल मार्केट में लाॅन्च हो चुका है और भारत में इसे 23 अप्रैल को पेश किया जाना है। #tosnews
बता दें कि ग्लोबल मार्केट में Mi 11 Utra के साथ-साथ Mi 11 Lite और Mi 11i लाॅन्च हो गया है पर भारत में सिर्फ Mi 11 Utra ही पेश किया जाएगा। तो चलिए जानते हैं Mi 11 Utra के एक्सपेक्टेड फीचर्स और दाम के बारे में। #tosnews

6.31 इंच की डिस्प्ले संग हैं ये खूबियां #tosnews
Mi 11 Utra में 6.81 इंच की एचडी एमोल्ड डिस्प्ले दी गई है जिसका रिजाॅल्यूशन 3200×1440 पिक्सल है। साथ ही इस स्मार्टफोन में सेल्फी कैमरा के लिए पंच-होल नाॅच कटआउट भी है। वहीं फोन के डिस्प्ले का स्क्रीन रीफ्रेश रेट 120Hz है। इसके साथ ही डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए फोन गोरिल्ला ग्लास से लैस बनाया गया है। वहीं फोन के बैक में एक 1.1 इंच का एमोल्ड डिस्प्ले दिया गया है जिसमें नोटिफिकेशन वगैरह दिखते रहेंगे। #tosnews

12 GB RAM के साथ 256 GB स्टोरेज #tosnews
Mi 11 Utra में 12 GB RAM के साथ-साथ 256 GB का स्टोरेज मिल रहा है। इसके अलावा फोन MIUI 12 आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर चलता है। 12 GB RAM के साथ ये फोन मल्टी टास्किंग भी है। #tosnews

50MP मेन के साथ 3 रियर कैमरा और 20MP का फ्रंंट कैमरा #tosnews
स्मार्टफोन के बैक में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल रहा है। ट्रिपल कैमरे के सेटअप में एक कैमरा 50MP का है जिसमें ओआईएस सपोर्ट वाला सेंसर लगा है। दूसरा रियर कैमरा 48MP का है जिसमें पेरिस्कोप लेंस लगा हुआ है और ये 128 डिग्री फील्ड आफ व्यू ले सकता है। वहीं तीसरा कैमरा 48MP का है जो अल्ट्रा वाइड लेंस से लैस है। इन तीनो के अलावा एक फ्रंट कैमरा है जो 20MP का है। #tosnews

दमदार प्रोसेसर #tosnews
Xiaomi की इस स्मार्टफोन में क्वालकाॅम स्नैपड्रैगन 888 ओक्टाकोर प्रोसेसर लगा हुआ है। इस प्रोसेसर को सीपीयू व एड्रेनो 60 जीपीयू द्वारा संचालित किया जाता है। इस बेहतरीन प्रोसेसर की वजह से फोन स्मूथली रन करेगा। गेम लवर्स के लिए तो ये फोन जन्नत है। #tosnews

5000mAh की बैटरी, 36 मिनट होगा फुल चार्ज #tosnews
स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी मिलती है जिससे फोन को 24 घंटों तक बिना स्लीपिंग मोड में किए चलाया जा सकता है। इसमें 67 वाॅट की फास्ट चार्जिंग भी मिलती है जो फोन को चार्ज करने में सिर्फ 36 मिनट का समय लगाती है। वहीं कीमत की बात करें तो फोन ग्लोबल मार्केट में तो 1,199 यूरो में बिक रहा है। वहीं भारत में लाॅन्च होने के बाद इसकी एस्पेक्टेड कीमत 66,490 रुपये बताई जा रही है। #tosnews

Author: वंदना शर्मा

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com