’Yashasvi Jaiswal के ड्रॉप होने पर Sunil Gavaskar का रिएक्शन

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज सुनील गावस्कर ने यशस्वी जायसवाल का नाम एशिया कप 2025 के लिए भारतीय स्क्वाड पर पूछे गए सवाल पर बात करने से मना किया।

एशिया कप 2025 के लिए भारतीय स्क्वॉड का 19 अगस्त को एलान हुआ, जहां कप्तान सूर्यकुमार यादव को बनाया गया, जबकि उप-कप्तान की जिम्मेदारी शुभमन गिल को दी गई। टीम में यशस्वी जायसवाल को जगह नहीं मिली, जिसके बाद लोग सेलेक्टर के इस फैसले पर सवाल खड़ कर रहे हैं।

इस पर पूर्व भारतीय कप्तान गावस्कर ने कहा कि लोगों अपनी राय दे सकते, लेकिन स्क्वॉड के एलान से पहले तक, एक बार सेलेक्शन कमेटी ने फैसला सुना दिया, तो ये कोई मतलब नहीं बनता है कि किस प्लेयर को नहीं चुना गया। इससे बस विवाद ही बढ़ता है, जो कोई प्लेयर कभी नहीं चाहेगा।

Yashasvi Jaiswal के ड्रॉप होने पर क्या बोले Sunil Gavaskar?
दरअसल, भारत के टी20 विश्व कप विनिंग स्क्वॉड का हिस्सा होने के बावजूद यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को एशिया कप के लिए भारतीय टीम में नहीं चुना गया। दूसरी तरफ, शुभमन गिल जो आईसीसी इवेंट में रिजर्व प्लेयर की लिस्ट में थे, उनकी स्क्वॉड में ना सिर्फ वापसी हुई, बल्कि उन्हें उप-कप्तान बनाया गया। बता दें कि एशिया कप 2025 का आगाज 9 सितंबर से होना है, जिसका फाइनल मैच 28 सितंबर को खेला जाएगा।

संयोग से, जायसवाल और गिल दोनों आखिरी बार पिछले साल जुलाई में भारतीय टी20I टीम में शामिल हुए थे। अगर बात करें जायसवाल के T20I स्ट्राइक रेट की तो वह 164 है, जिसमें उन्होंने 23 मैचों में 723 रन बनाए हैं।

दूसरी ओर, गिल के नाम 221 मैचों में 139 की स्ट्राइक रेट से 578 रन हैं। जब गावस्कर को जायसवाल के टी20I नंबरों से अवगत कराया गया, जो गिल से कहीं बेहतर थे, तो महान क्रिकेटर (Sunil Gavaskar on Yashasvi Jaiswal) ने कहा कि केवल 15 ही टीम का हिस्सा हो सकते हैं।

गावस्कर ने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा,
“आप मैच में केवल 11 खिलाड़ी ही चुन सकते हैं और आप टीम में केवल 15 चुन सकते हैं। किसी को बाहर होना ही है, यह भारतीय क्रिकेट में उनमें से एक है। इस पर चर्चा करने का कोई मतलब नहीं है कि ए या बी या सी को होना चाहिए था। यह अब हमारी टीम है। चयन समिति द्वारा टीम चुनने से पहले हम सभी अपनी राय दे सकते हैं, लेकिन एक बार टीम चुने जाने के बाद, हमें इसका पूरा समर्थन करना चाहिए। हमें यह नहीं कहना चाहिए कि ए को वहां होना चाहिए था या बी को वहां होना चाहिए था। यह केवल विवाद पैदा करता है, जो खिलाड़ी हैं। जरूरत नहीं है।”

Shubman Gill के उप-कप्तान बनने पर क्या कहा?
गावस्कर (Sunil Gavaskar) टी-20 टीम में गिल (Shubman Gill) की वापसी से बिल्कुल भी हैरान नहीं थे और वह भी टीम के उप-कप्तान के रूप में। उन्होंने कहा,
“ये बिल्कुल आश्चर्य की बात नहीं है। उन्होंने (शुभमन गिल) कुछ हफ्ते पहले ही 750 से अधिक रन बनाए थे। आप इस तरह के फॉर्म वाले खिलाड़ी को बाहर नहीं कर सकते। इसके अलावा उन्होंने आईपीएल में वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया है, जो इंग्लैंड दौरे से ठीक पहले समाप्त हुआ। यह एक बहुत अच्छा फैसला है। उन्हें उप-कप्तानी देना भी उन्हें यह बताने का एक तरीका है कि भविष्य में, वह टी 20 टीम का नेतृत्व कर सकते हैं। मुझे लगता है कि यह एक बहुत, बहुत अच्छा चयन है।”

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com