उबर ऐप पर कैब की बुकिंग तो सब कराते हैं, लेकिन अब कंपनी की ओर से जल्द ही अन्य सुविधाएं भी ऐप पर ले सकेंगे। आप इससे न केवल कैब बुक करा सकेंगे बल्कि फ्लाइट और रेल की टिकट भी बुक करा सकेंगे। अभी यह सुविधा कुछ देशों में ही शुरू की जाएगी उसके बाद सभी देशों में यह लांच होगी। कैसे मिलेगी यह सुविधा, आइए जानते हैं।

क्या है नई सुविधा
उबर कंपनी की ओर से कैब के अलावा रेल और फ्लाउट की टिकट भी बुक हो सकेगी। इसके अलावा बस भी बुक कर सकते हैं। हालांकि अभी यह सेवा सिर्फ यूनाइटेड किंगडम यानी यूके में ही शुरू होगी। वहां अच्छा रिस्पांस मिलने के बाद उबर कंपनी इसे भारत सहित अन्य देशों में लांच कर देंगे। यह सर्विस इसी साल यूके में शुरू हो जाएगी तो यह माना जा रहा है कि साल खत्म होने तक भारत में भी इसके लांच होने की संभावना है। भारत में उबर काफी तेजी से इस्तेमाल किया जाने वाला कैब बुकिंग ऐप है, ऐसे में यहां यह सर्विस जल्द शुरू हो सकती है।
कंपनी कैसे करेगी बुकिंग
कंपनी की ओर से बताया जा रहा है कि वह खुद से यह सेवा नहीं देगा बल्कि ऐप के माध्यम से टिकट बेचने वाले मंचों को इस्तेमाल करने का मौका मिलेगा। यानी आप उबर ऐप से ही सीधे रेल और फ्लाइट बुकिंग के मंच तक पहुंच जाएंगे। हालांकि इस पर किसी प्रकार का शुल्क होगा कि नहीं इस पर अभी कंपनी विचार कर रही है। कंपनी ने बताया है कि वह अपने भागीदारों की घोषणा जल्द ही कर सकता है। कुछ बाहरी ऐप भी इस्तेमाल कर सकेंगे। अमेरिका में उबर तो उपयोग तो अधिक है ही साथ ही यूके भी सबसे बड़ा बाजार माना जाता है। यूके में रेल और फ्लाइट को बुक करना कंपनी का एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
GB Singh
 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
		
		 
						
					 
						
					