बैंक नहीं लगाते अपनी जगह पर एटीएम
जानकारी के लिए आपको बता दें कि कोई भी बैंक अपनी जगह पर अपनी ओर से एटीएम नहीं लगाते हैं। उन्हें एटीएम लगाने के लिए किसी की आवश्यकता होती है जिससे वे फ्रेन्चाइजी का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि पहले यह काम बड़ी कंपनियां करती थी लेकिन अब आम आदमी भी यह कर सकता है और उसे पैसा मिल सकता है।
एटीएम के लिए बैंक की शर्तों को जाने
एसबीआई की ओर से अगर आप एटीएम लगवाना चाहते हैं तो शर्तों का पालन करना होगा। आपके पास 50 से 80 वर्ग फुट की जगह होनी चाहिए और दूसरे किसी एटीएम से वह जगह 100 मीटर दूर होनी चाहिए। एटीएम को दूर से देखा जा सकते ऐसी जगह होनी चाहिए। यहां बिजली 24 घंटे आनी चाहिए और एक किलोवाट का बिजली कनेक्शन होना चाहिए। एटीएम में 300 ट्रांसजेक्शन की क्षमता हो और छत सीमेंट की हो। किसी तरह का कोई अनापत्ति न हो।
इस तरह करें आवेदन
एसबीआई एटीएम लगवाने के लिए आपके पास पहचान पत्र होना चाहिए। आप आधार कार्ड, पैन कार्ड और मतदाता पहचान पत्र आप दिखा सकते हैं। आप राशन कार्ड और बिजली बिल भी दे सकते हैं। बैंक पासबुक भी जरूरी है। फोटो, फोन और ईमेल भी जरूरी है। जीएसटी के लिए भी आपका पंजीकरण होना चाहिए। आवेदन करने के लिए आप टाटा इंडिकैश, मुथूट एटीएम और इंडिया वन जैसी कंपनी की वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं। इनके पास ही भारत में एटीएम लगाने का अधिकार है। एटीएम लगवाने के लिए टाटा इंडिकैश पुरानी कंपनी है। आपको दो लाख की सिक्योरिटी देनी होगी और फ्रेंचाइजी मिलेगी। तीन लाख का वर्किंग कैपिटल भी जमा करना होगा। पांच लाख खर्च करके आप एटीएम लगवा सकेंगे। आवेदन के लिये टाटा इंडिकैश : www.indicash.co.in, मुथूट एटीएम : www.muthootatm.com/suggest-
GB Singh