कोरोना काल के दौरान लोगों को काफी विचित्र स्थिति से गुजरना पड़ा। कई लोगों की नौकरी चली गई और कई लोगों को व्यापार ठप हो गए। कमाई को लेकर काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कुछ लोगों ने बिजनेस के लिए सोचा तो उनके लिए अवसर के नए रास्ते खुले। इसी के तरत लोगों ने अपना स्टार्टअप भी शुरू किया। ऐसे ही कुछ बिजनेस ऐसे हैं जिसमें कम लागत लगाकर अच्छी कमाई कर सकते हैं। इसमें होर्डिंग का काम काफी तेजी से बढ़ रहा है। कई कंपनियां डिजिटल होर्डिंग और बैनर बनवा रही है। इसी तरह कई अन्य तरह के काम भी हैं। आइए जानते हैं।
डिजिटल होर्डिंग के कैसे करें शुरूआत
डिजाइनिंग का काम करने वालों के लिए यह एकदम सही काम है। इसमें आप डिजिटल होर्डिंग बनाने का काम शुरू कर सकते हैं। यह घर बैठे हो जाएगा। लागत कम आएगी और मुनाफा ज्यादा होगा। इसके लिए आपको सबसे पहले कंप्यूटर के साथ ग्राफिक और डिजाइन की अच्छी जानकारी होनी चाहिए। आप घर बैठे होर्डिंग तैयार कर सकेंगे। साथ ही आप आनलाइन जाकर भी आर्डर ले सकेंगे। अगर इसमें आप महारथ हासिल कर लेते हैं तो हर महीने लाखों रुपए कमा सकते हैं। आपको पहले पोर्टल पर पंजीकरण करना होगा। सोशल मीडिया पर भी आप आर्डर ले सकते हैं।
काम हुआ आसान, कमाई बढ़ेगी
सोशल मीडिया के जमाने में लोगों को बिजनेस और काम मिलना आसान हो गया है। दूर का व्यक्ति भी किसी से संपर्क कर अपना काम करवा सकता है और भुगतान ले सकता है। जब आप वेबसाइट तैयार कर लोगे तो इसे आप प्रचार कर सकते हैं। इससे आपको ज्यादा काम मिलेगा। पहले आप डिजिटल फार्मेट में ही लोगों को काम करके दें। इससे आपको लागत कम आएगी और पैसा बचेगा। काम बढ़ने के बाद आप इसे प्रिंट कर सकते हैं। छोटा बैनर होगा तो प्रिंटर ज्यादा बड़ा और महंगा नहीं होगा। बाद में इसे बढ़ाते रहें।
लागत क्या आएगी
कंपनियां अपने विज्ञापन और प्रचार के लिए डिजिटल होर्डिंग बनवा रही हैं। आप अपनी वेबसाइट बनाकर यह काम शुरू कर सकते हैं। इसके लिए तमाम तरह की कंपनियां वेबसाइट बना रही हैं जिसमें हजार रुपए से ज्यादा खर्च नहीं आएगा। आप साल भर काम करने के बाद आर्ड लेना शुरू कर दें। होस्टिंग पर खर्च करें। डॉट कॉम वेबसाइट पर आने वाले खर्च को निकालकर वेबसाइट बना लें और आर्डर तेजी से मिलेंगे। इस वेबसाइट को बनाने में ज्यादा खर्च नहीं आता। कम पैसे में आपका काम हो जाएगा।
GB Singh