वैसे तो कई तरह की बचत योजनाएं बैंक और पोस्ट आफिस में चलती हैं। इनमें ब्याज दर तो खास नहीं होती है लेकिन लोगों को यह सुकून रहता है कि उनका पैसा सुरक्षित है। लेकिन कुछ योजनाएं ऐसी होती हैं जो सुरक्षित होने के साथ ही अच्छा रिटर्न भी देती हैं लेकिन उसके बारे में लोगों को ज्यादा जानकारी नहीं है। ऐसे में जानना बेहद जरूरी है। आज आपको पोस्ट आफिस की ऐसे ही रिटर्न के बारे में बताएंगे जो आपको कम पैसे में फायदा दे सकता है। आइए जानते हैं।
छोटी बचत योजना
पोस्ट आफिस को निवेश के मामले में काफी हद तक लोग सुरक्षित मानते हैं। पिछले कुछ सालों में पोस्ट आफिस के पास भी काफी आकर्षक योजनाओं को देखा जा सकता है। हालांकि यहां रिटर्न मिलना उतना नहीं हो पाता जितना आपको बाजार में निवेश करने पर मिलता है लेकिन योजनाओं में सुरक्षा को देखते हुए इसे सही मान सकते हैं। यहां की स्माल सेविंग योजना में आप निवेश करके अपना लक्ष्य हासिल कर सकते हैं। निवेश भी सौ रुपए में होता है।
आरडी में करें निवेश
आरडी यानी रिकरिंग डिपाजिट भी पोस्ट आफिस का काफी प्रचलित है। इसमें एक, दो या फिर ज्यादा साल के लिए निवेश कर सकते हैं। इसमें हर तीन माह में ब्याज मिलता है। 18 साल से ऊपर के लोग खाता खुलवा सकते हैं। इसमें लोन भी मिल सकता है। अगर आप हर महीने 16 हजार रुपए आरडी में जमा करते हैं तो आपको 10 साल में 19 लाख 20 हजार रुपए जमा करने होंगे, यह दस साल बाद साढ़े छह लाख से ज्यादा जोड़ते हुए कुल 26 लाख से अधिक का रिटर्न मिलेगा।
GB Singh