क्या आपको पता है कि आपका फोन आपको ट्रैक करता है। आप कहीं भी जाते हैं, क्या करते हैं और क्या देखते हैं। यह सब आपको फोन जानता है। जब आप किसी भी खोज को गूगल पर ढूंढते हैं तो आपको हर सोशल साइट से लेकर हर वेबसाइट में वही चीज दिखाई पड़ती है। लेकिन क्या आपको फोन आपकी जासूसी कर रहा है जिससे आपको दिक्कत हो सकती है। अगर ऐसे हैं तो आप इससे कैसे बच सकते हैं और यह क्यों जरूरी है। आइए जानते हैं।
गूगल के पास है आपका रिकार्ड
गूगल आनलाइन आपकी हर एक चीज पर नजर रखता है। उसके पास आपका सारा डाटा है। हालांकि गूगल यह कहता है कि वह इसे किसी को भी नहीं देता और यह गोपनीय होता है लेकिन यह अधिकार भी किसी दूसरे देश में है यह आपको पता है। लेकिन आप चाहें तो अपना कुछ हिस्सा गूगल के पास जाने से रोक सकते हैं। मीडिया में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल आपकी जासूसी कर रहा है। रिपोर्ट यह भी बता रही है कि वह अपनी सहयोगी कंपनी को यह जानकारी देता है। जिसमें उसकी अपनी कुछ वेबसाइट व सोशल साइट है। लेकिन इससे आपकी जानकारी लीक होने का भी खतरा बना हुआ है।
रोक सकते हैं जानकारी
जानकारी को कहीं और जाने से रोकने के लिए आपको गूगल का सर्च इंजन को खोलना होगा और उसमें डिस्कवर लिखा होगा। आपको मोर पर जोना होगा और वहां मायएक्टिविटी.गूगल.कॉम दिखाई पड़ेगा और आप वहा वेब एंड ऐप एक्टिविटी लोकेशन हिस्ट्री और यूट्यूब हिस्ट्री को बंद कर सकते हो। यहां आपको एक टिक दिखाई देगा फिर उसको बंद कर दें। इससे यह ट्रैक नहीं कर पाएगा। अगर आप यह नहीं करेंगे तो गूगल की सर्च हिस्ट्री यूट्यूब में जाएगी। आप चाहें तो गूगल क्रोम को और गूगल प्ले को भी नियंत्रित करने के लिए कुछ काम कर सकते हैं। इसके लिए आपको ट्रैकिंग परमिशन और कुछ नहीं विकल्प को चुनकर इसे बंद कर सकते हैं।
GB Singh