गूगल ने भारतीय यूजर्स को ध्यान में रखते हुए नया ऐप YouTube Go लॉन्च किया है। यह ऐप ज्यादा से ज्यादा लोगों को विडियो शेयरिंग सर्विस से जोड़ने के मकसद से लॉन्च किया गया है। भारतीय यूजर्स इस ऐप को बड़े स्तर पर लॉन्च किए जाने से पहले टेस्ट कर सकेंगे। यह ऐप उन इलाकों के लिए लाया गया है, जहां पर कनेक्टिविटी कम है।

गूगल ने दिल्ली में आयोजित इवेंट #GoogleForIndia में यूट्यूब गो का ऐलान किया। इसे ‘मजे उड़ाओ, डेटा नहीं’ टैगलाइन के साथ लॉन्च किया गया। यहां पर कंपनी ने भारतीय मार्केट के लिए अपने कुछ और प्रॉडक्ट्स से भी पर्दा उठाया, जिन्हें बाद में दुनिया के अन्य हिस्सों में पेश किया जाएगा। यूट्यूब के प्रॉडक्ट मैनेजमेंट वाइस प्रेजिडेंट जोहाना राइट ने एक बयान मे कहा, ‘य्ट्यूब गो एक नया ऐप है, जिससे अगली जेनरेशन के यूजर्स विडियो शेयर और इंजॉय कर सकते हैं।’
यूट्यूब गो पर यूजर्स विडियो सेव कर सकते हैं ताकि वे उन्हें ऑफलाइन होने पर देख सकें। यह सेटिंग भी चुनी जा सकती है कि किस क्वॉलिटी और फाइल साइज में विडियो डाउनलोड करना है। इससे यूजर्स को यह पता रहेगा कि उनका कितना डेटा खर्च होगा।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features