YouTube Premium के भारत में बढ़ गए दाम

YouTube गूगल की वीडियो स्ट्रीमिंग सेवा है, जिसका इस्तेमाल लाखों यूजर करते हैं। कंपनी ने अपने प्रीमियंम प्लान की कीमतों को भी बढ़ा दिया है। बता दें कि यूट्यूब अपने कस्टमर्स के लिए फ्री प्लान भी लाता है। इसके अलावा यूजर के पास प्रीमियम सब्सक्रिप्शन का भी ऑप्शन है। भारत में अब इन प्लान की कीमतों में वृद्धि हुई है। इसमें कंपनी के इंडिविजुअल, फैमिली और स्टूडेंट्स सहित सभी प्लान शामिल है, जिन्हें काफी महंगी कर दिया गया हैं। यहां हम इन सभी प्लान के बारे में जानेंगे। आइये इसके बारे में जानते हैं।

क्या है यूट्यूब प्रीमियम?

YouTube प्रीमियम के साथ, ग्राहकों को वीडियो की ऐड-फ्री स्ट्रीमिंग की सुविधा मिलती है। इसके साथ ही बैकग्राउंड में वीडियो देखने या म्यूजिक सुनने की क्षमता को भी इसमें जोड़ा गया है। कंपनी ने पिक्चर-इन-पिक्चर (PiP) मोड और बेहतर हाई-डेफिनेशन वीडियो स्ट्रीमिंग जैसे सुविधाएं भी प्रीमियम सुविधा के साथ जोड़ी है।

YouTube प्रीमियम की कीमत में बढ़ोतरी

आपको बता दें कि YouTube ने अपने प्रीमियम सब्सक्रिप्शन को पहले ही अपनी वेबसाइट पर अपडेट कर दिया है। इसके तहत इंडिविजुअल प्लान की कीमतों को 129 रुपये प्रति माह से बढ़ाकर 149 रुपये प्रति माह कर दिया गया है। वहीं फैमिली फ्लान की कीमत को 189 रुपये से बढ़कर 299 रुपये हो गई है। यहां हम सभी प्लान को लिस्ट कर रहे हैं , जो आपके लिए मददगार होगा।
प्लान पुरानी कीमत(रुपये) नई कीमत(रुपये) कितने बढ़े दाम(रुपये)
स्टूडेंट्स (मंथली) 79 89 10
इंडिविजुअल (मंथली) 129 149 20
फैमिली ( मंथली )  189 299 110
इंडिविजुअल प्रीपेड (मंथली) 139 159 20
इंडिविजुअल प्रीपेड (क्वॉटर्ली) 399 459 60
इंडिविजुअल प्रीपेड (एनुअल) 1290 1490 200
 
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com