YouTube short film review: khaane mein kya hai

Review: YouTube Short film खाने में क्या है

Short youtube film, ‘खाने में क्या है?’ 8 मिनट 44 सेकंड की केवल 3 कलाकारों से बनी एकदम अलग फिल्म है। #tosnews 

कलाकार:शिखा तलसानिया , आयेशा रज़ा मिश्रा, स्वचता गुहा

#tosnews 

Review: Sex शब्द को इस्तेमाल किये बिना माँ-बेटी की आपसी बातचीत से नारी मन को एकदम सामने रखती ये एक खूबसूरत फिल्म है। हनीमून से लौटी बेटी के किरदार में शिखा तलसानिया, अपनी माँ से केवल खाने के बारे में बात करते हुए उसके साथ अपने अनुभव साझा करती है, उसको भी अपनी पसंद नापसंद समझने और खुलकर जीने के लिए प्रेरित करती है। 

माँ  के रूप में आयेशा रज़ा मिश्रा ने एक बार फिर साबित किया है कि चेहरे के भावों से अभिनय कितना बड़ा शस्त्र है। 

स्वचता गुहा के एक-आधा संवाद और नौकरानी के रूप में उनकी अदायगी कुकर की सीटी से कम नहीं लगती। 

फिल्म के सबसे बड़े हथियार उसके संवाद हैं। डबल मीनिंग से ऐसे संदेश देना शायद ही कहीं और हुआ हो। 

हो सकता है दूसरों के सामने महिलाएं इसकी तारीफ न कर पाएं लेकिन ये फिल्म इसलिए ज़रूर देखनी चाहिए क्योंकि इसके किसी न किसी किरदार से हर स्त्री खुद को ज़रूर जोड़ लेगी। और शायद फिल्म का सही जायका आपके लाइफ में कुछ तड़का लगा जाए। #tosnews 

 

 

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com