KIEV, UKRAINE - August 25: Different popular social media icons in a group folder on android smartphone homescreen, in Kiev, Ukraine, on August 25, 2014.

#YouTubeDOWN: जब अचानक बंद हो गया यूट्यूब, जानिए तब क्या हुआ!

नई दिल्ली: बुधवार की सुबह अचानक वीडियो वेबसाइट यूट्यूब का सर्वर पूरी दुनिया में ठप हो गया था। किसी भी देश के इंटरनेट यूजर इस साइट का प्रयोग नहीं कर पा रहे थे। इस दौरान यूट्यूब की वेबसाइट खोलने पर या तो वेबसाइट ही नहीं खुल रही थी या वीडियो प्ले नहीं हो रहे थे।

सूचना मिलने के बाद यूट्यूब ने ट्वीट करके इसके लिए माफी मांगी। यूट्यूब ने ट्वीट करते हुए कहा कि हम वापस आ गए हैं। आपके धैर्य के लिए धन्यवाद। अगर आपको अभी भी कोई परेशानी आ रही है तो हमें सूचित करें। इससे पहले जब यूट्यूब डाउन हुआ था तब भी यूट्यूब की ओर से ट्वीट किया गया था। यूट्यूब का कहना था कि यूट्यूब टीवी और यूट्यूब म्यूजिक नहीं चल रहे हैं।

उसका कहना था कि जल्द ही इस परेशानी को ठीक कर लिया जाएगा और सूचना दी जाएगी। हालांकि अभी तक यूट्यूब के बंद होने के पीछे के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

दुनियाभर में यूट्यूब के डाउन होते ही सोशल मीडिया पर #YouTubeDOWN जब अचानक बंद हो गया यूट्यूब, जानिए तब क्या हुआ! नाम से एक ट्रेंड बन गया। कई लोगों ने इसके स्क्रीनशॉट्स भी शेयर किए और कईयों ने मजेदार वीडियो भी शेयर किए।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com