युवराज ने जगजाहिर की ‘विराट’ टीम की कमी, कही ये बात

अब से कुछ ही समय में इंग्लैंड के नाॅटिंघम में भारत व इंग्लैंड की टेस्ट सीरीज का पहला मैच शुरू होने जा रहा है। मैच शुरू होने से पहले विराट कोहली ने प्रेस काॅन्फ्रेंस अटेंड की थी। वहीं दूसरी ओर युवराज सिंह ने टीम इंडिया की एक बड़ी कमी ढूंढ़ निकाली है। विराट की सेना की ये कमी क्या है और क्या सच में इस कमी से सीरीज की हारजीत पर कोई असर पड़ने वाला है, आइए जानते हैं।

युवराज सिंह ने टीम में ये कमी निकाली

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर व बेहतरीन बल्लेबाज रहे युवराज सिंह ने इंग्लैंड के दौरे पर गई टीम इंडिया की कुछ कमी जगजाहिर की है। उनके अनुसार एक वजह से टेस्ट सीरीज पर असर पड़ सकता है। युवराज सिंह ने भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के शुरू होने के पहले ही टीम इंडिया की रणनीति को कटघरे में खड़ा कर दिया है। उनके मुताबिक भारतीय टीम कई तेज गेंदबाजों को दौरे पर साथ में लेकर गई है पर भुवनेश्वर कुमार को टीम से बाहर करना बड़ी गलती भी बताई है। युवराज सिंह का ऐसा मानना है कि भुवनेश्वर कुमार को दौरे पर लेकर जाना चाहिए था। दरअसल वे स्विंग गेंदबाज हैं और वहां की धरती पर उनकी गेंदें ज्यादा असरदार होतीं।

बताया किस तरह खलेगी भुवनेश्वर की कमी

टाइम्स आफ इंडिया से बातचीत में युवराज सिंह ने कहा, ‘इंडिया के पास कई सारे मैच विनिंग खिलाड़ी हैं फिर भी इंग्लैंड में टीम के हालात कुछ ठीक नहीं हैं। भारत को इंग्लैंड की धरती पर स्विंग गेंदबाज चाहिए होंगे। हमारे पास तेज गेंदबाज हैं जिनमें मोहम्मद शमी, बुमराह, इशांत शर्मा शामिल हैं। ऐसे में टीम को भुवनेश्वर की जरूरत कैसे नहीं पड़ी।’

ये भी पढ़ें- मैच से पहले कोहली ने कह दी ये बड़ी बात, इंग्लैंड वालों की छूटी हंसी

ये भी पढ़ेंं- ओलंपिक खिलाड़ी कमलप्रीत के बचाव में उतरे सचिन व सहवाग, कही ये बात

इंग्लैंड की धरती पर स्विंग गेंदबाज की होगी जरूरत

युवराज ने भुवनेश्वर के खेल की तारीफ की और कहा कि उन्हें इंग्लैंड की धरती पर खेलने का अनुभव भी है। भुवनेश्वर गेंद को स्विंग कराते हैं और वे फिट भी हैं। मेरे हिसाब से उन्हें इंग्लैंड की टीम इंडिया का हिस्सा तो होना ही चाहिए था। इंग्लैंड में भुवनेश्वर काफी काम के खिलाड़ी साबित हो सकते थे और उन्हें दौरे पर टीम के साथ में ले जाना चाहिए था।

ऋषभ वर्मा

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com