भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाजों में शुमार पूर्व बैट्समैन युवराज सिंह एक बार फिर सुर्खियों में छा गए हैं। दरअसल उन्होंने अपने को लेकर एक बात फैंस से साझा की है। उन्होंने बताया है कि उनकी जगह कौन सा खिलाड़ी ऐसा है जो
उन्हें मौजूदा भारतीय टीम में रिप्लेस कर सकता है व उनके द्वारा किए गए कारनामों को दोहरा सकता है। उन्होंने अपने रिप्लेसमेंट के तौर पर तीन नाम लिए हैं। तो चलिए जानते हैं कि ये तीन खिलाड़ी कौन हैं और इनमें कितनी काबिलियत है।
ये भी पढ़े :-रविंद्र जडेजा की फील्डिंग को इस महिला खिलाड़ी ने दी टक्कर, पकड़ा ऐसा कैच
युवराज सिंह ने सबसे पहले सुझाया इन दो खिलाड़ियों का नाम
बता दें कि कुछ समय पहले पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज युवराज सिंह ने टाइम्स आफ इंडिया को अपना एक इंटरव्यू दिया था। इस इंटरव्यू में उनसे एक बेहद इंटरेस्टिंग सवाल पूछा गया था। उनसे पूछा गया था कि भारतीय टीम की ओर से आपकी नजर में अगला युवराज सिंह बनने का दम कौन रखता है। इस पर युवराज सिंह ने जवाब देते हुए तीन खिलाड़ियों का नाम लिया था। उन्होंने जवाब देते हुए कहा था, ‘मिडिल आर्डर में मैं इस वक्त किसी भी बैट्समैन को सक्षम नहीं मानता हूं। हमारी टीम के पास इस समय कुछ बेहतरीन हिटर्स हैं। हमारी टीम के पास ऋषभ पंत व हार्दिक पांड्या जैसे हिटर्स हैं। मेरा मानना है कि हार्दिक पांड्या व ऋषभ पंत एक साथ बैटिंग करते हुए वनडे व टी20 खेलेंगे तो दोनों की जोड़ी बेहतरीन होती जाएगी।’
ये भी पढ़े :-शोएब अख्तर ने पाकिस्तानियों को टीवी न देखने को कहा, जानें ऐसा क्या हुआ
तीसरे नंबर पर लिया इस दिग्गज खिलाड़ी का नाम
युवराज सिंह ने इंटरव्यू में आगे कहा था, ‘हमारी टीम के पास रविंद्र जडेजा भी मौजूद हैं। खास बात ये है कि टीम के ये तीन खिलाड़ी इतना दम रखते हैं कि किसी भी वक्त समय पड़ने पर मैच का पासा टीम के हित में पलट सकते हैं। बता दें कि वनडे व टी20 खेलों में जडेजा के अंदर शानदार सुधार देखा गया है। इसके अलावा बात करें लेफ्ट–राइट काॅम्बिनेशन की तो ये हमेशा ही खतरनाक साबित हुआ है। यही वजह है कि मेरे हिसाब से ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या व जडेजा पांचवे, छठवें और सातवें स्थान पर उतर कर बैटिंग करें।’ इस प्रकार युवराज सिंह ने अपने रिप्लेसमेंट के लिए इन तीन दिग्गज खिलाड़ियों का नाम सुझाया है।
ऋषभ वर्मा
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features