हाल में स्मार्टफोन निर्माता कंपनी जेन मोबाइल ने अपना नया 4जी जेन एडमायर स्वदेश स्मार्टफोन लांच कर दिया है. जिसमे बेहतर स्पेसिफिकेशन दिए गए है. इस स्मार्टफोन की कीमत 4,990 रुपये बताई गयी है. इसमें हिंदी, पंजाबी, उर्दू, गुजराती, तमिल, तेलगू और मराठी समेत 22 क्षेत्रीय भारतीय भाषाएं दी गयी है. इसको शैंपेन और ब्लू कलर वेरिएंट में उपलब्ध करवाया जायेगा. इस स्मार्टफोन की खास बात यह है कि इसमें एक साथ दो व्हाट्सएप्प अकॉउंट चलाये जा सकते है.
जेन एडमायर स्वदेश स्मार्टफोन में 5 इंच की एचडी आईपीएस डिस्प्ले 720×1280 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ दी गयी है. इसके साथ ही इसमें 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर प्रोसेसर, एंड्रायड मार्शमैलो 6.0 ऑपरेटिंग सिस्टम, 1 जीबी रैम, 8 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गयी है.
फोटोग्राफी के लिए इसमें ऑटोफोकस और फ्लैश से लैस 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा व 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. पावर के लिए 2000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जिससे 30 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम देने का कहा गया है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं. इस स्मार्टफोन को खरीदने पर एक स्क्रीन गार्ड और कवर मुफ्त दिया जाएगा. साथ ही 6 महीने की स्क्रीन रीप्लेसमेंट वारंटी भी दी जाएगी.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features