आनलाइन फूड डिलीवरी करने वाली कंपनी जोमैटो की ओर से जल्द ही खाना घर तक जल्दी पहुंचाने पर विचार किया जा रहा है। कंपनी की ओर से यह कोशिश की जा रही है कि खाना लोगों के पास जल्द से जल्द पहुंचाया जाए, क्योंकि अभी जो 30 मिनट का समय कंपनी की ओर से दिया गया है वह काफी ज्यादा है और लोगों तक खाना पहुंचाने में इतना समय आने वाले दिनों में लोगों के बर्दाश्त से बाहर हो सकता है। कंपनी के संस्थापक की ओर से जोमैटो के दस मिनट में खाना पहुंचाने की जानकारी दी गई है। आइए जानते हैं इनका नया प्लान क्या है।

क्या है जोमैटो का प्लान
आनलाइन खाना पहुंचाने वाली कंपनी जोमैटो के सामने अभी कई अन्य कंपनियों के साथ प्रतियोगिता है। न केवल खाना पहुंचाने वाली कंपनियां बल्कि कुछ विशेष खाद्य सामान बेचने वाली कंपनियां भी जल्द से जल्द खाना लोगों के पास पहुंचा देना चाहती हैं। ऐसे में जोमैटो अपने आप को काफी सुधारने में लगा हुआ है। जोमैटो के संस्थापक दीपिंदर गोयल की ओर से यह जानकारी दी है। उन्होंने इसे लेकर ट्वीट भी किया है। उनका कहना है कि बढ़ती प्रतियोगिता में लोगों तक जल्दी खाना पहुंचाना समय की जरूरत है।
कितना आसान होगा यह
जोमैटो आने वाले समय में 10 में से 10 प्लान पर काम करेगा, जिसमें खाने की क्वालिटी से लेकर उसकी डिलीवरी और खाना पहुंचाने वाले की सुरक्षा को 10 में से 10 में ही आंकना है। ऐसे में अभी तक जो जोमैटो ने अपने आंकड़ों से जाना है उसके मुताबिक, लोग कम समय में खाना पहुंचाने वाले नजदीक के होटल या रेस्तरां को ज्यादा तवज्जों दे रहे हैं। इसलिए समय के साथ चलना फूड डिलीवर करने वाली कंपनियों की मजबूरी होगी। जोमैटो इसी को देखते हुए अपनी इंस्टेंट सर्विस ला रहा है। यह सर्विस वहां होगी जहां अधिक मांग वाले ग्राहक होंगे। लेकिन डिलीवरी पार्टनर पर किसी तरह का कोई प्रेशर नहीं होगा।
GB Singh