फूड डिलीवरी करने वाली कंपनी जोमैटो जल्दी ही अपने ग्राहकों को बड़ा तोहफा देने वाली है। कंपनी की ओर से एक योजना लॉन्च की जा रही है जिसके अंतर्गत जोमैटो अपने ग्राहकों को जितनी मनचाही उतनी डिलीवरी फ्री दे सकता है। हालांकि यह योजना कुछ खास ग्राहकों के लिए ही होगी। अपने निवेशकों को फायदा देने के बाद कंपनी ने यह धमाका अपने ग्राहकों के लिए किया है। आइए जानते हैं इस सर्विस के बारे में।
प्रो प्लस मेंबरशिप है सर्विस
जोमैटो की ओर से जो अनलिमिटेड मुफ्त डिलीवरी की सर्विस की जा रही है उसका नाम जोमैटो प्रो प्लस मेंबरशिप है। इस सर्विस के तहत जोमैटो की ओर से कुछ भाग्यशाली ग्राहकों को एक आमंत्रण भेजा जाएगा जिससे वे प्रो प्लस मेंबरशिप को पा सकते हैं। इसके जरिए वे मनचाही डिलीवरी बिल्कुल मुफ्त में पा सकेंगे। यह सर्विस कुछ ग्राहकों को दूरी के लिए लगने वाले शुल्क पर भी छूट देगी। इस बारे में जानकारी जोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल की ओर से दी गई है। हालांकि अमेजन अपने प्राइम ग्राहकों को फ्री डिलीवरी देता आ रहा है।
कैसे पा सकते हैं यह सर्विस
जैसा की कंपनी की ओर से बताया गया है कि यह सर्विस सिर्फ कुछ खास चुने गए ग्राहकों के लिए होगी जिनको आमंत्रण कंपनी की ओर से ही भेजा जाएगा। इसके लिए ग्राहक अपने ऐप को खोलकर चेक करेंगे कि वह इनविटेशन उनके पास दिख रहा है कि नहीं। जोमैटो ब्लैक क्रेडिट कार्ड होल्डर अपने आप प्रो प्लस में अपग्रेड होगा। नियमित ग्राहकों को जोमैटो ऐप से प्रो प्लस को खरीदना होगा। इसका फायदा 18 लाख से अधिक प्रो प्लस ग्राहकों की सबसे ज्यादा मांग की जाने वाली सुविधा है जो अनलिमिटेड फ्री डिलीवरी देगी।
क्या है फायदा
इसके माध्यम से किसी भी तरह के सर्ज और दूरी के लिए लगने वाले शुल्क पर अतिरिक्त लाभ मिलेगा। ग्राहकों को जोमैटो की ओर से और भी लाभ मिलते रहेंगे। यह सर्विस अभी 41 शहरों में शुरू की जाएगी जिसे धीरे-धीरे बढ़ाया जाएगा। बात दें कि इससे पहले जोमैटो गोल्ड को जोमैटो प्रो में अपग्रेड कर डिलीवरी के साथ डाइन इन पर भी छूट दी गई थी। प्रो ग्राहकों को छूट के साथ ही खाने पर 40 फीसद का और छूट मिलता है। हालांकि इस मेंबरशिप के लिए तीन महीने के लिए 200 रुपए चुकाने होते हैं और साल के लिए 750 रुपए देना होता है। साथ ही जोमैटो प्रो में रोज की या हफ्ते की या फिर महीने की कोई लिमिट नहीं है। अब प्रो प्लस सर्विस इससे भी ज्यादा फायदा देगी।
GB Singh