Zomato के शेयरों का अलॉटमेंट हुआ फाइनल, आपको मिले स्टॉक या नहीं- इस तरह करें चेक
नई दिल्ली, Zomato के IPO को भी दूसरे ऑफर की तरह अच्छा रिस्पांस मिला है। अब इसके शेयरों का अलॉटमेंट भी पूरा हो गया है। 9400 करोड़ रुपए के कंपनी के IPO 38 गुना ज्यादा आवेदन मिले। जब IOP खुला था तो खुदरा निवेशकों ने अपने लिए आरक्षित हिस्से के मुकाबले 7.45 गुना ज्यादा आवेदन दिए।
गैर-संस्थागत निवेशकों ने अपने आरक्षित हिस्से के 35 गुना ज्यादा आवेदन दिए, जबकि योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) ने अपने लिए 54 गुना ज्यादा आवेदन दिए। Zomato के IPO के लिए Link Intime India Private Ltd रजिस्ट्रार था। निवेशक इसकी वेबसाइट पर भी अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं।
IPO शेयर अलॉटमेंट
जिन निवेशकों को इन IPO में शेयर अलॉट हुए हैं वे DEMAT अकाउंट में चेक कर सकते हैं। इसके अलावा एक और तरीका है।
दूसरा तरीका
– IPO के रजिस्ट्रार ASBA की बेबसाइट पर जाएं।
– अपने IPO को सेलेक्ट करें।
– एप्लीकेशन नंबर दे रहे हैं तो ASBA या NON-ASBA सेलेक्ट करें और एप्लीकेशन नंबर एंटर करें।
– DPID या Client ID दे रहे हैं तो डिपोजडिटरी में NSDL या CDSL सेलेक्ट करें और DPID या Client ID एंटर करें।
– PAN सेलेक्ट कर रहे हैं तो उसे भरें। शेयर स्टेटस दिख जाएगा।
BSE वेबसाइट पर ऐसे करें चेक
www.bseindia.com पर जाएं।
फिर इश्यू टाइप में Equity सेलेक्ट करें।
इश्यू के नाम में अपने शेयर को चुनें।
एप्लीकेशन नंबर भरें और पैन भरने के बाद Search बटन पर क्लिक करें।