राजधानी दिल्ली के ख्याला इलाके में हुए अंकित सक्सेना मर्डर केस ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया. अंकित की हत्या का आरोप उस लड़की के पिता, भाई और अन्य रिश्तेदारों पर लगा है, जिससे वो प्यार करता था. इस मामले पर सियासत भी ज़ोर पकड़ रही है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी सोमवार शाम को अंकित के परिवार से मुलाकात करने वाले हैं.
सीएम केजरीवाल का ट्वीट
इससे पहले केजरीवाल ने मृतक के परिवार वालों से संपर्क किया था और ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी थी. सीएम अरविंद केजरीवाल ने लिखा, ‘अंकित के पिताजी से बात की. जो हुआ उसकी जितनी निंदा करें उतनी कम है. अंकित को न्याय दिलाने के लिए दिल्ली सरकार बड़े से बड़ा वकील खड़ा करेगी. हम हर संभव कोशिश करेंगे कि दोषियों को सख्त से सख्त सज़ा हो. भगवान अंकित के परिवार को शक्ति दे. इस संघर्ष में हम उनके साथ हैं.’
आर्थिक मदद की हो सकती है घोषणा
मृतक के पिता सोमवार को हरिद्वार से दिल्ली लौटे हैं. जब से ये दर्दनाक घटना घटित हुई है, उसके बाद से ही इस पर खूब राजनीति भी हो रही है. शनिवार के दिन दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी अंकित के घर पहुंचे थे. मनोज तिवारी ने परिवार से मिलने के बाद दिल्ली सरकार से मदद की गुहार लगाई थी. उन्होंने परिवार को एक करोड़ रुपये देने की मांग की थी. मगर अभी तक दिल्ली सरकार ने किसी भी तरह की कोई आर्थिक मदद का ऐलान नहीं किया है. अब अरविंद केजरीवाल अंकित के परिवार मिलने वाले हैं, तो वे परिवार को दिए जाने वाली आर्थिक राशि का ऐलान भी कर सकते हैं.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features