अंडरपास ब्रिज बनाने के लिए कई ट्रेनों को एक दिन के लिए किया गया रद, कई ट्रेनों के मार्ग बदले गए

पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी रेल मंडल के छपरा ग्रामीण-गोल्डेनगंज के बीच समपार फाटक 39 व कठकुईया-पडरौना के बीच समपार फाटक संख्या 62 एवं 63 पर रेलवे का अंडरपास पुल बनाया जा रहा है। इसको लेकर ब्लाक लिया जाएगा। पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि अंडरपास ब्रिज बनाने के लिए कई ट्रेनों को एक दिन के लिए रद किया गया है। वहीं, कई ट्रेनों के मार्ग बदले गए हैं। कुछ ट्रेनें शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेट, नियंत्रण एवं पुनर्निर्धारण कर चलाई जाएगी। छपरा-सोनपुर के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 05247/05248 तीन मार्च को रद रहेगी।

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें

  • भागलपुर से दो मार्च को चलने वाली 15097 भागलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस हाजीपुर के बदले परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज-गोरखपुर कैंट के रास्ते जाएगी।
  • नई दिल्ली से दो मार्च को चलने वाली 02564 नई दिल्ली-बरौनी क्लोन स्पेशल परिवर्तित मार्ग गोरखपुर कैंट-नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर के रास्ते जाएगी।
  • दरभंगा से तीन मार्च को चलने वाली 02569 दरभंगा-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज-गोरखपुर कैंट के रास्ते चलाई जाएगी।

नियंत्रण कर चलाई जाने वाली ट्रेनें

  • अमृतसर से दो मार्च को चलने वाली 15708 अमृतसर-कटिहार आम्रपाली एक्सप्रेस 120 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी।
  • नई दिल्ली से दो मार्च को चलने वाली 12562 नई दिल्ली-जयनगर एक्सप्रेस 120 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी।
  • नई दिल्ली से दो मार्च को चलने वाली 12554 नई दिल्ली-सहरसा एक्सप्रेस 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी।
  • अहमदाबाद से एक मार्च को चलने वाली 19165 अहमदाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस 90 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी।
  • आनन्द विहार टर्मिनस से दो मार्च को चलने वाली 14006 आनन्द विहार टर्मिनस-सीतामढ़ी एक्सप्रेस 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी।
  • जयनगर से तीन मार्च को चलने वाली 14649 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस 45 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी।

पुनर्निधारण कर चलाई जाने वाली ट्रेनें

  • गोरखपुर से तीन मार्च को चलने वाली 15028 गोरखपुर-हटिया एक्सप्रेस गोरखपुर से 200 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जाएगी।
  • दरभंगा से तीन मार्च को चलने वाली 12565 दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस दरभंगा से 120 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जाएगी।
  • सहरसा से तीन मार्च को चलने वाली 12553 सहरसा-नई दिल्ली एक्सप्रेस सहरसा से 90 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जाएगी।
  • हावड़ा से दो मार्च को चलने वाली 13019 हावड़ा-काठगोदाम एक्सप्रेस हावड़ा से 120 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जाएगी।
  • बलिया से तीन मार्च को चलने वाली 13106 बलिया-सियालदह एक्सप्रेस बलिया से 250 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जाएगी।
  • जयनगर से तीन मार्च को चलने वाली 04651 जयनगर-अमृतसर विशेष गाड़ी जयनगर से 240 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जाएगी।
  • हटिया से दो मार्च को चलने वाली 15027 हटिया-गोरखपुर एक्सप्रेस हटिया से 180 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जाएगी।
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com