रिलायंस जियो ने और किसी को लाभ पहुंचाया हो न हो लेकिन फेसबुक की जरूर बल्ले-बल्ले करा दी है। फ्री डाटा की योजना ने फेसबुक के बिजनेस में जबरदस्त बढ़ोतरी की है।

बड़ी खबर: BSNL लाया दुनिया का सबसे सस्ता प्लान, जियो के पसीने छूटे
कंपनी के मुख्य वित्त अधिकारी डेविड वेहनर का कहना है कि विशेषकर चौथी तिमाही में भारत में अप्रत्याशित वृद्धि देखने को मिली और इसकी वजह भारत में फ्री प्रमोशनल डाटा ऑफर्स को माना जा सकता है।
उल्लेखनीय है कि रिलायंस जियो ने सितंबर में जियो सेवा लॉन्च की थी, जिसके तहत यूजर को हर रोज 4GB फ्री डाटा मिलता था। माना जा रहा है कि फ्री डाटा का ज्यादातर इस्तेमाल फेसबुक यूज के लिए किया गया।
बता दें कि इस वक्त भारत में फेसबुक के 16 करोड़ से भी ज्यादा यूजर हैं। अमरेकिा के बाद भारत में ही सबसे ज्यादा लोग फेसबुक यूज करते हैं।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features