अंबानी के बाद अदाणी ने भी मिलाया Google से हाथ

भारत दुनिया के लिए उभरती हुई सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था तो है ही। इसके साथ AI और डेटा सेंटर में इंडिया धीरे-धीरे करके अपने पैर पसार रहा है। भारत में डेटा सेंटर बनाने के लिए गूगल ने कई कंपनियों के साथ साझेदारी की है। गूगल ने पहले अंबानी के साथ साझेदारी की थी। अब इस लिस्ट में अंबानी का भी नाम जुड़ गया है। अदाणी एंटरप्राइजेज ने एक्सचेंज फाइलिंग में इसकी जानकारी दी।

कंपनी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि अदाणी एंटरप्राइजेज ने अपने संयुक्त उद्यम अडानी कॉमेक्स के माध्यम से, आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में नई ग्रीन एनर्जी इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ-साथ भारत का सबसे बड़ा AI डेटा सेंटर परिसर विकसित करने के लिए गूगल के साथ साझेदारी की है।

Airtel और अदाणी, गूगल के साथ मिलकर करेंगे काम
विशाखापत्तनम में गूगल का एआई हब पाँच वर्षों (2026-2030) में लगभग 15 अरब डॉलर के निवेश का प्रतिनिधित्व करता है। इस परियोजना में गीगावाट-स्तरीय डेटा सेंटर संचालन, एक मजबूत सब-सी केबल नेटवर्क और भारत में सबसे उन्नत एआई वर्कलोड का समर्थन करने के लिए स्वच्छ ऊर्जा अवसंरचना शामिल होगी। प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस परियोजना को साकार करने के लिए अदानी कॉमेक्स और एयरटेल गूगल के साथ मिलकर काम करेंगे।

भारत बनेगा AI Data सेंटर का हब
गूगल एआई हब भारत में महत्वपूर्ण कंप्यूटिंग क्षमता जोड़ेगा, जो देश की AI क्षमताओं में एक बड़ा कदम होगा। दोनों कंपनियां स्थिरता के लिए प्रतिबद्ध हैं और आंध्र प्रदेश में नई ट्रांसमिशन लाइनों, स्वच्छ ऊर्जा उत्पादन और नवीन ऊर्जा भंडारण प्रणालियों में संयुक्त निवेश की योजना बना रही हैं। यह पहल न केवल डेटा सेंटर को ऊर्जा प्रदान करेंगी, बल्कि भारत के बिजली ग्रिड को भी मजबूत करेंगी।

समझौते पर क्या बोले गौतम अदाणी
अदाणी समूह के अध्यक्ष गौतम अदाणी ने कहा, “अदाणी समूह को इस ऐतिहासिक परियोजना पर गूगल के साथ साझेदारी करने पर गर्व है जो भारत के डिजिटल परिदृश्य के भविष्य को परिभाषित करेगी।” उन्होंने आगे कहा, “यह केवल बुनियादी ढांचे में निवेश से कहीं बढ़कर है। यह एक उभरते राष्ट्र की आत्मा में निवेश है… विशाखापत्तनम अब प्रौद्योगिकी के लिए एक वैश्विक गंतव्य बनने के लिए तैयार है, और हम इस ऐतिहासिक यात्रा के वास्तुकार बनकर रोमांचित हैं।”

अदाणी समूह ने प्रेस रिलीज में कहा कि इस AI हब और कनेक्टिविटी गेटवे के विकास से विशाखापत्तनम, आंध्र प्रदेश राज्य और उसके बाद पूरे देश में आर्थिक विकास के लिए एक शक्तिशाली इंजन तैयार होगा हजारों नौकरियां पैदा होंगी।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com