Sunday , May 4 2025
Breaking News

अकाली दल का घोषणा पत्रः घी-चीनी के साथ गरीब किसानों को कर्ज माफी का वादा

शिरोमणि अकाली दल ने पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र आज जारी कर दिया। उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने आज लुधियाना के रेजीडेंसी होटल में घोषणा पत्र जारी किया। इस मौके पर पार्टी के कई सीनियर नेता भी मौजूद रहें।
अकाली दल का घोषणा पत्रः घी-चीनी के साथ गरीब किसानों को कर्ज माफी का वादा

इस कड़ाके की ठंड में भी ‘गर्म’ हुआ लंबी

12वीं के 10 टॉपर्स को विदेश में पढ़ाई करने के लिए सहायता देने का वायदा किया गया। छोटे किसानों को हर वर्ष 2 लाख का कर्ज बिना ब्याज के देने का वायदा किया गया। मोहाली और अमृतसर को आईटी हब बनाने का वायदा किया।

बादल सरकार ने ये सब सुविधाएं देने का ऐलान किया

एक बेटी ने आधी रात को किया मैसेज, पापा बर्दाश्त नहीं हो रहा

– किसानों को बिना ब्याज साल में दो लाख रुपये कोओपरेटिव बैंक से लोन दिया जाएगा, वापस करने पर इस पर कोई ब्याज नहीं लिया जाएगा और अगले साल फिर दो लाख रुपये लोन दिया जाएगा।

– गरीब किसानों का वन टाइम कर्जा माफ
– गरीब किसानों को आठ की बजाय दस घंटे बिजली दी जाएगी
– प्राकृतिक विपदा पर मुआवजा दिया जाएगा
– पेंशन 500 की बजाय 2000 की जाएगी
– शगुन 15000 से बढ़ाकर 51000 किया जाएगा
– भगत पूरन सिंह इंश्योरेंस स्कीम में राशि 50 हजार से एक लाख रुपये की जाएगी
– गरीब को गैस कनेक्शन दिया जाएगा
– राशन में 10 रुपये किलो चीनी के साथ 25 रुपये किलो घी भी दिया जाएगा
– कच्चे मकानों में रहने वाले 5 लाख गरीबों को पक्के मकान दिए जाएंगे
– 20 लाख लोगों को रोजगार मुहैया करवाया जाएगा
– हर शहर सीसीटीवी से कनेक्ट होगा
– हर गांव की हर गली सोलर लाइट से होगी रोशन
– 5 साल में लिंक रोड की चौड़ाई 18 फीट तक बढ़ाई जाएगी
– हर विधानसभा भेत्र में सरकारी गौशाला बनाई जाएगी
– राज्यभर में 2500 स्किल डेवेलपमेंट सेंटर बनाए जाएंगे। हर 5 गांवों के लिए ऐसा एक सेंटर खुलेगा
– स्किल डेवेलपमेंट सेंटर में ट्रेनिंग लेने वाले युवाओं को 10 लाख तक का लोन मिलेगा
– ब्लू कार्डधारकों को 25 रुपये/किलो की दर से देसी घी, 10 रुपये/किलो की दर से चीनी मिलेगी
– आर्थिक तौर पर पिछड़ों को मुफ्त बिजली मिलेगी
– भगत पूरन सिंह मेडिकल इंश्योरेंस स्कीम की रकम 50,000 रुपये से बढ़कर 1 लाख रुपये होगी
– 5 लाख लोगों को आवास की सुविधा के लिए 2,000 करोड़ रुपये का निवेश होगा
– किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 100 रुपये का बोनस मिलेगा
 
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com