राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी बुधवार को दिल्ली में 64वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड देंगे. अक्षय कुमार को फिल्म ‘रुस्तम’ के लिए बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड और सोनम कपूर की फिल्म ‘नीरजा’ को बेस्ट फिल्म के नेशनल अवॉर्ड दिया जाएगा, वहीं उत्तर प्रदेश को मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट के तौर पर चुना गया है.
ये भी पढ़े :
‘दंगल गर्ल’ जायरा वसीम के लिए भी ये नेशनल अवॉर्ड खास रहेगा. उनको बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड दिया गया है. वहीं सामाजिक मुद्दों पर संदेश देने वाली सर्वश्रेष्ठ फिल्म का अवॉर्ड ‘पिंक’ को मिला है.
बायोपिक पर बनी फिल्मों का जलवा बता दें कि नीरजा और रुस्तम, दोनों ही असल जिंदगी से उठाई गई कहानियां हैं. दोनों ही फिल्मों को दर्शकों की ओर से अच्छा रिस्पॉन्स मिला था.
इसके अलावा 64वें नेशनल अवॉर्ड्स में अजय देवगन की फिल्म ‘शिवाय’ को स्पेशल इफेक्ट्स कैटेगरी में अवॉर्ड दिया गया है. वहीं सर्वश्रेष्ठ बाल फिल्म का अवॉर्ड ‘धनक’ को मिला है.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features