सुकमा में नक्सली हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों के परिवार को आर्थिक मदद देने पर गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने बॉलिवुड एक्टर अक्षय कुमार की तारीफ की है।

सुकमा में 11 मार्च को नक्सलियों ने सीआरपीएफ जवानों पर घात लगाकर हमला किया था, जिसमें 12 जवान शहीद हो गए थे। नक्सली जवानों के हथियार लेकर भी भाग गए थे। अक्षय कुमार ने प्रत्येक परिवार को 9 लाख रुपये दिए हैं।
अधिकारियों ने बताया कि घटना के तुरंत बाद अक्षय ने गृह मंत्रालय से संपर्क किया था। उन्होंने शहीद के परिवार का बैंक अकाउंट नंबर मांगा था ताकि उनतक यह राशि पहुंचाई जाए।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features