मुंबई: जरीन खान ने अपने इरादे साफ कर दिए हैं. वे फिल्मों में अपने बोल्ड तेवर बरकरार रखेंगी. इसकी झलक उनकी अगली फिल्म ‘अक्सर-2’ में साफ नजर आ रही है. जरीन की अपकमिंग फिल्म ‘अक्सर-2’ का पहला सॉन्ग आज जिद.. रिलीज हो गया है. इस गाने में जरीन बिंदास और बोल्ड अदा दिखा रही हैं. उनके साथ इस गाने में टीवी एक्टर के तौर पर मशहूर हुए गौतम रोड भी हैं. 
1.45 मिनट का यह गाना जरीन और गौतम के बोल्ड सीन्स के भरा हुआ है. गाने का म्यूजिक मिथुन ने कम्पोज किया है. आवाज अरिजीत की है जबकि लिरिक्स सईद कादरी ने लिखी है.
ये भी पढ़े: #बड़ी खबर: सपा नेता की गर्भवती पत्नी और माँ की दिन दहाड़े गला रेत कर हत्या, चारों तरफ मचा हडकंप
इस सस्पैंस थ्रिलर को अनंत महादेवन ने डायरेक्टर किया है. अनंत महादेवन का इस सॉन्ग के बारे में कहना है, “इस गाने में नटखट पलों को दिखाया गया है. लेकिन इस गाने के बहुत मायने हैं फिल्म में. इस पल के बाद ही जरीन के कैरेक्टर में खासे बदलाव देखने को मिलेंगे.” ‘अक्सर-2’ 6 अक्टूबर को रिलीज हो रही है. ‘अक्सर’ सीरीज की पहली फिल्म 2006 में आई थी.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features