
लखनऊ , 3 नवम्बर । गुरुवार को सीएम अखिलेश यादव ने अपनी विकास रथ यात्रा की शुरूआत की। करोड़ों रुपये की लागत से बने अखिलेश का रथ सिर्फ एक किलोमीटर दूर चलने के बाद खराब हो गया। इसके बाद सीएम ने अपने रथ को गोल्फ क्लब पर छोड़ दिया और अपनी कार में बैठकर यात्रा को आगे बठाया। सीएम के इस रथ यात्र ने काबिना मंत्री आजम खान नहीं रहे। सीएम ने इस बार बताया कि उनका आर्शीवाद उनके साथ है। लॉमार्ट ग्राउंड से गुरुवार की सुबह मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की रक्ष यात्रा की शुरुआत की गयी। रथ यात्र को सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान प्रदेश के सभी बड़े नेता और लाखों की संख्या मेें कार्यकर्ता मौजूद रहे। रथ यात्र करीब एक किलोमीटर दूर पहुंची ही थी कि गोल्फ क्लब चौराहे के पास करोड़ों रुपये की लागत से बनाया गया रथ खराब हो गया। रथ के खराब होते ही प्रशासन के हाथ पैर फूल गये। इसके बाद सीएम ने अपनी कार में बैठकर रथ यात्रा को आगे बठाया। जगह जगह पर फूल मालाओं से सीएम का स्वागत किया गया। अखिलेश भी उन लोगों से हालचाल पूछते हुए आगे बढ़ते रहे। बता दें कि 100 किमी की यह यात्रा 9 घंटे में अखिलेश को करनी है। लखनऊ शुरू हुई यह विकास यात्रा उन्नाव तक जायेगी। सीएम के इस रथ यात्रा के कार्यक्रम ने न तो मुलायम के करीब अमर सिंह दिखे और न ही काबिना मंत्री आजम खान। मीडिया के लोगों ने जब सीएम से इस बारे में सवाल किया तो उन्होंने बताया कि आजम खान का आर्शीवाद उनके साथ है। अभी आगे भी कई रथ यात्राएं होगी और उसमें वह जरुर शामिल होंगे।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features