लखनऊ। समाजवादी पार्टी में कलह थमने का नाम नहीं ले रही। इसी बीच शिवपाल यादव ने नई पार्टी का ऐलान भी कर दिया है। लेकिन अभी भी दोनों खेमों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। वहीँ अखिलेश यादव भी अपने विरोधियों को अपने से दूर करने में लगे हैं। रविवार को अखिलेश पार्टी पांच लोगों को पार्टी से निष्कासित कर दिया।
अखिलेश यादव ने पार्टी विरोधी गतिविधियों की वजह से नेताओं को निकला
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की अनुमति से जिन लोगों को निष्कासित किया गया उनमें हरदोई के राजेश यादव, लखनऊ के मोहम्मद शाहिद और दीपक मिश्रा के अलावा नोएडा के पूर्व महानगर अध्यक्ष राकेश यादव और नोएडा के ही युवजन सभा के महानगर अध्यक्ष कल्लू यादव शामिल हैं।
इन लोगों को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने, अनुशासनहीन आचरण करने और पार्टी के निर्देशों की अवहेलना के आरोप में बाहर का रास्ता दिखाया गया।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features