साड़ी इंडिया का सबसे खास पहनावा होता है, जिसे लड़किया और महिलाये पहनना बहुत पसंद करती है, साड़ी पहनने से महिलाओं को ट्रेडिशनल के साथ साथ हॉट लुक भी मिलता है, पर कई बार महिलाये साड़ी पहनते वक़्त कुछ ऐसी गलतिया कर बैठती है जिसके कारण उनको दुसरो के सामने शर्मिंदा होना पड़ता है, साड़ी पहनते वक़्त कुछ बातो का ध्यान रखना बहुत ज़रूरी होता है, आज हम आपको ऐसी ही कुछ बातो के बारे में बताने जा रहे है,
1- अगर आप साड़ी पहन रही है तो इसे पहनते समय इस बात का ध्यान रखे की आप साड़ी को कहा बाँध रही है, साड़ी को ना तो नाभि से ना तो ज्यादा नीचे बांधना चाहिए, और ना ही नाभि से ज़्यादा ऊपर.इसे हमेशा पेट के सेंटर पॉइंट पर ही बांधे जिससे ये देखने में खूबसूरत लगेगी,
2- जब भी आप साडी पहने तो इस वक़्त मैचिंग ब्लाउज, पेटीकोट, ज्वैलरी और फूटवियर तक का ध्यान रखना चाहिए. हमेशा अपनी साड़ी के कलर के अनुसार ही ज्वेलरी सेलेक्ट करे.
3- अगर आप साड़ी में हॉट और स्टाइलिश लुक पाना चाहती है तो अपनी साड़ी के साथ पोटली बैग, क्लच बैग का इस्तेमाल करे, इन चीजों को साडी के साथ कैरी करने में आपको सबसे अलग लुक मिलेगा,
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features