स्मार्टफोन ने हमारी जिंदगी में अहम जगह बना ली है। हम अपने जरूरी दस्तावेज से लेकर बैंक अकाउंट तक जैसी जानकारी अपने स्मार्टफोन में रखते हैं। अगर फोन कहीं गुम या चोरी हो जाए, तो ऐसे में निजी डेटा लीक होने का खतरा बढ़ जाता है। आज हम आपको यहां एक खास तरीका बताएंगे, जिसके जरिए आप घर बैठे अपने निजी डेटा को डिलीट कर सकेंगे। आइए जानते हैं पूरा प्रोसेस…
ऐसे घर बैठे डिलीट करें अपने फोन में मौजूद निजी डेटा
- चोरी या गुम हुए स्मार्टफोन से आप अपना निजी डेटा डिलीट करने के लिए सबसे पहले https://mydevices.google.com साइट पर जाएं
- यहां आपको उस आईडी से लॉग-इन करना होगा, जिसे आपने चोरी हुए डिवाइस में इस्तेमाल किया था
- आपको यहां तीन विकल्प दिखाई देंगे, जिसमें पहला प्ले साउंड, दूसरा सिक्योर डिवाइस और तीसरा इरेज डिवाइस है
- इन तीनों में से इरेज डिवाइस विकल्प का चुनाव करें
- अब आपसे जीमेल आईडी का पासवर्ड मांगा जाएगा, उसे एंटर करें
- पासवर्ड एंटर करते ही आपका निजी डेटा चोरी हुए स्मार्टफोन से अपने आप डिलीट हो जाएगा
नोट: यह प्रोसेस तभी काम करेगा, जब आपके चोरी हुए स्मार्टफोन में इंटरनेट एक्टिव होगा।
ऐसे खोजें अपना स्मार्टफोन
- आप अपने गुम हुए स्मार्टफोन को खोजना चाहते हैं, तो सबसे पहले Find My Device वेबसाइट पर जाएं
- यहां उस गूगल अकाउंट से लॉग-इन करें, जिसे आपने चोरी हुए डिवाइस में इस्तेमाल किया था
- अब आपको गूगल मैप पर अपने गुम हुए स्मार्टफोन की आखिरी लोकेशन दिखाई देगी
Google यूजर्स को जल्द मिलेगा यह फीचर
भारतीय गूगल यूजर्स को जल्द एक नया सेफ्टी फीचर और नया स्कैनिंग टूल मिलने वाला है। इनकी मदद से डाउनलोडिंग से पहले ही खतरनाक फाइल की सूचना मिल जाएगी। इस फीचर को पिछले साल सुरक्षित ब्राउजिंग के लिए लॉन्च किया गया था। Chrome सिक्योरिटी के वरुण खनेजा के मुताबिक अब इस फीचर में एडिशन प्रोटेक्शन दिया जाएगा। ऐसे में जब आप Chrome वेब स्टोर से नया एक्सटेंशन इंस्टॉल करेंगे, तो डॉयलॉग बॉक्स दिखेगा, जो बताएगा कि जो एक्सटेंशन आप इंस्टॉल कर रहे हैं, वो सुरक्षत है या नहीं।