हस्तरेखाशास्त्र द्वारा भविष्य जानने में हथेली पर मौजूद रेखाओं के अलावा हाथों-अंगुलियों की बनावट का विशेष महत्व होता है। इसके अतिरिक्त हथेली पर मौजूद कुछ विशेष चिह्न भी आपके जीवन के बारे में बहुत कुछ कहते हैं। इसलिए सिर्फ अच्छी या बुरी रेखाओं के आधार पर किसी के बारे में कुछ भी कहना पूर्ण रूप से सत्य नहीं हो सकता।

हथेली पर शंख, चक्र, त्रिशूल, कमल आदि चिह्नों को बेहद शुभ माना जाता है। ऐसी लोग भगवान के कृपा पात्र मोने जाते हैं और जीवन में दूसरों से बहुत अलग होते हैं। इन्हें सफलता भी दूसरों से अधिक और कम मेहनत में मिलती है। हालांकि ऐसे लोगों के जीवन में संघर्ष भी बहुत होता है।
आज हम यहां जिस चिह्न की चर्चा कर रहे हैं वह बहुत कम हाथों में होता है और बहुत कम लोग इसके बारे में जानते हैं।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features