New Delhi: हाथ में खुजली होने को पैसे आने का संकेत माना जाता है। वास्तव में ऐसा होता है या मात्र ये एक भ्रम है। इस बात को सिद्ध करने के लिए कोई प्रमाण तो नहीं है लेकिन इन मान्यताओं पर आंख मूंद कर हर कोई विश्वास करता है।
हम अक्सर देखते हैं कि जब भी किसी व्यक्ति की हथेलियों में खुजली होती है तो वो ये कहता है कि कहीं से पैसा आने वाला है। क्या ऐसा सचमुच होता है। इस बात का कोई ठोस प्रमाण तो नहीं है, लेकिन ऐसी कईं बातों हमारे समाज में मानी जाती हैं।
आज हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे ही संकेतों के बारे में, जो लक्ष्मी (धन) आगमन के बारे में हमें पहले से ही सूचित कर देते हैं। ये हैं वो संकेत-
1. अगर आपके शरीर के दाहिने भाग में या सीधे हाथ में लगातार खुजली हो, तो समझ लेना चाहिए कि आपको धन लाभ होने वाला है।
2. बैंक में पैसे जमा करने जाते समय अगर रास्ते में गाय आ जाए तो आपके धन संबंधित सभी काम पूरे हो सकते हैं।
3. यदि कोई सपने में देखे कि उस पर कानूनी मुकदमा चलाया जा रहा है, जिसमें वह निर्दोष छूट गया है, तो उसे धन संपदा की प्राप्ति होती है।
.jpg)
4. यदि कोई सपने में अपने सीने को खुजलाता है, तो उसे विरासत में संपत्ति मिलती है, यदि आंख खुजलाता है, तो धन लाभ होता है।
5. आंख पर खुजली होने पर पैसा मिलता है।
6. स्वप्न में सीने पर खुजली हो तो पैतृक धन की प्राप्ति होती है।

7. पांव में खुजली हो तो व्यक्ति यात्रा पर जाता है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features