तिल भी हमारे स्वभाव और भविष्य के बारे मे बताते है। शरीर के अलग अलग अंगो पर तिल का होना अलग अलग प्रभाव को बताता है। शरीर पर मौजूद तिल का बड़ा ही महत्व है। और उसी प्रकार हाथ की उंगलियों पर तिल का होना भी अलग अलग प्रभाव को बताता है। शास्त्रों मे भी हाथो पर तिल का होना उनसे जुड़े प्रभाव को दर्शाता है। तो आइये जानते है उंगलिओ पर तिल के होने के प्रभाव को ……..
1. तर्जनी उंगली पर तिल का होना
जिस व्यक्ति की तर्जनी उंगली पर तिल होता है वह धनवान तो होता ही है, साथ ही शत्रु से घिरा रहता है। इस कारण इन लोगो को अपने शत्रु से सावधान रहने की जरूरत होती है I
2.मिडल उंगली पर तिल का होना
मध्यमा या मिडल उँगली पर तिल का होना उत्तम होता है I इसमें व्यक्ति सुखी और उसका जीवन शांतिपूर्ण होता है I
3. अनमिका उंगली पर तिल का होना
अनमिका उँगली पर तिल हो तो व्यक्ति न सिर्फ ज्ञानी होता है बल्कि धनी और पराक्रमी भी होता है I ऐसे लोग जीवन की सभी कठिनाईयो का सामना डटकर करते है I
4. सबसे छोटी उंगली पर तिल का होना
कनिष्ठा पर तिल का होने पर व्यक्ति सम्पत्ति के मामले मे तो भाग्यशाली होता है लेकिन जीवन परेशानी और अशांति बनी रहती है I
5. अंगूठे पर तिल का होना
अंगूठे पर तिल की वजह से व्यक्ति कार्यकुशल तथा अनुशासन वाला होता है और ऐसे व्यक्ति को सभी जन प्यार करते है I
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features