हमेशा से पुरुषों को बाइक राइडिंग का शौक रहता है. वे बाइक राइडिंग के लिए कुछ भी कर सकते है. चाहे रास्ता कितना भी कठिन हो वे हमेशा बाइक राइडिंग करना ही पसंद करते है. अगर लड़को को राइडिंग एडवेंचर में बाइक राइडिंग करने को मिल जाये तो इसकी बात ही कुछ और होगी. अगर आप छुट्टी में कही बाइक राइडिंग करना चाहते है तो जरूर जाएं इन शानदार सड़कों पर जो हम आपको बताने जा रहे है.
यह है दुनिया की सबसे सुंदर और विशाल मस्जिद, हजारो लोग यहाँ पढ़ते हैं नमाज
लेह, लद्दाख
लद्दाख जाते वक्त बहुत खूबसूरत और आश्चर्य कर देने वाले नज़ारे मिलेंगे आपको. अगर आप इन नजारो का लुप्त उठाना चाहते है तो यहां पर जरूर जाएं और बाइक राइडिंग करें.
स्पीती वैली
स्पीती वैली लद्दाख के पास में ही है यहाँ पर बाइक राइडिंग करने का अपना ही एक मजा है. स्पीती वैली जाते वक्त आपको काजा, टैबो, स्पीती और पीन वैली की खूबसूरत नज़ारे देखने को मिलेंगे साथ ही आपको सड़कों के किनारे सेब, खूबानी के पेड़ और सतलुज नदी मिलेगी जिसका नजारा बयान ही नहीं किया जा सकता.
बाइक राइडिंग के लिए और भी सबसे सुन्दर और आश्चर्य कर देने वाली जगह है जहां पर भी आप जा सकते है जैसे कि
1. वालपराई और वाझाचल फॉरेस्ट
2. मुंबई-गोवा
3. वेस्टर्न अरुणाचल प्रदेश
4. जयपुर-जैसलमेर
5. अहमदाबाद-कच्छ
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features