4 ब्रा से शुरू हुआ सफर माना जाता है कि साल 1999 में क्रिसमस और न्यू ईयर के दौरान इस जगह की बाड़ी पर 4 ब्रा बंधी हुई मिली थी। यहां के लोगों का कहना है कि पास में ही एक पब है जहां कुछ औरतें न्यू ईयर सेलिब्रेट करने आईं थी और वह इस सेलिब्रेशन को यादगार बनाना चाहती थी इसलिए निशानी के तौर पर वे अपनी 4 ब्रा यहां छोड़ गईं।
निशानी के तौर पर
लोगों के लिए ये जगह एक नया टूरिस्ट अट्रेक्शन बनता जा रहा है। यहां आने वाली सभी लड़कियां अपनी ब्रा जरूर छोड़कर जाती हैं। अब ये एक प्रथा सी बन गई है। यहां आने वाली हर लड़की निशानी के तौर पर अपनी ब्रा जरूर छोड़कर जाती है।
पर्यटकों के लिए खास जगह
न्यूज़ीलैंड आने वाले सभी पर्यटक इस जगह पर जरूर आते हैं। इस वजह से यहां ब्रा की सख्ंया बढ़ती जा रही है। यहां किसी भी प्रकार की रोक-टोक नही है। यह प्रथा यहां पर ऐसी प्रचलित हुई कि लोग यहां घूमने-फिरने के लिए आने लगे।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features